Move to Jagran APP

Punjab: भाजपा पदाधिकारियों ने संदीप दायमा के खिलाफ कार्रवाई का सौंपा मांग पत्र, गुरुद्वारे पर की थी विवादित टिप्पणी

पंजाब भाजपा के नेताओं ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान संदीप दायमा की ओर से गुरुद्वारे पर की गई विवादित टिप्पणी का विरोध शुरू कर दिया है। भाजपा पदाधिकारियों की ओर से दायमा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में दायमा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

By Rohit KumarEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Sun, 05 Nov 2023 08:40 PM (IST)
Hero Image
भाजपा पदाधिकारियों ने संदीप दायमा के खिलाफ कार्रवाई का सौंपा मांग पत्र
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब भाजपा के नेताओं ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान संदीप दायमा की ओर से गुरुद्वारे पर की गई विवादित टिप्पणी का विरोध शुरू कर दिया है। भाजपा पदाधिकारियों की ओर से दायमा के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सेक्टर-39 पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में दायमा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। 

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर कौर, भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अमरपाल सिंह बोनी अजनाला, प्रदेश सचिव कंवरवीर सिंह टाेहरा व अन्य पदाधिकारियों की ओर से सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि दायमा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हम सभी भाजपा के पदाधिकारी है और हमारा प्रदेश कार्यालय थाना 39 के अधीन आता है इसलिए इस यह शिकायत 39 थाने में की जा रही है।

गुरूद्वारे को लेकर की थी गलत टिप्पणी

ध्यान रहे कि संदीप दायमा ने गुरुद्वारों को लेकर गलत टिप्पणी की थी। एक चुनावी भाषण में गुरुद्वारों और मस्जिदों को उखाड़ने का आग्रह किया।

इस के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसीसी), अमृतसर के एक इंटरनेट मीडिया पोस्ट में कहा था कि यह निंदनीय है। जिस के बाद दायमा का पार्टी के अंदर भी विरोध शुरू हो गया था। इस को लेकर सिख समाज में रोष है। सेक्टर 39 में मांग पत्र देने आए भाजपा नेताओं ने कहा कि दायमा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। हालांकि दायमा अपने ओर से बोले गए विवादित शब्दों के लिए माफी मांग चुके है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।