सुनील जाखड़ ने क्या वाकई दिया इस्तीफा? पंजाब के बीजेपी प्रधान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- आखिरी फैसला हाईकमान का
Punjab News पंजाब में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने अपने पद से इस्तीफे की खबरों पर कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद जेपी नड्डा से मिलकर पद छोड़ने की बात कही थी। प्रदेश अध्यक्ष का मानना था कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा लेकिन सीटे नहीं मिली। ऐसे में यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी थी।
कैलाश नाथ, चंडीगढ़। भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ क्या अपनी जिम्मेदारी का आगे भी निर्वाहन करेंगे? पंजाब भाजपा के पास अभी इस संबंध में कोई जवाब नहीं हैं।
वहीं, दो माह की लंबी चुप्पी के बाद जाखड़ ने सामने आकर यह स्पष्ट कर दिया हैं कि जिस प्रकार से 2019 में कांग्रेस में रहते हुए ‘मिशन-13’ पूरा न हो पाने के कारण उन्होंने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा था, उसी प्रकार से 2024 में पंजाब में भाजपा द्वारा एक भी सीट नहीं जीत पाने के कारण उन्होंने पार्टी को नया प्रधान लाने का प्रस्ताव दिया है।
बीजेपी के प्रधान बने रह सकते हैं जाखड़
हालांकि, पिछले तीन-चार दिनों में जाखड़ खासे सक्रिय भी नजर आ रहे हैं। जिससे इस बात के स्पष्ट संकेत भी मिल रहे हैं कि वहीं भाजपा के प्रदेश प्रधान बने रह सकते हैं। बता दें कि किसानों के मुद्दों को सुलझाने व राज्य सभा सीट के लिए उनके नाम पर विचार भी नहीं किए जाने के बाद वह पार्टी से नाराज हो गए थे।इसके उपरांत सितंबर माह में उन्होंने पार्टी को पद मुक्त करने का प्रस्ताव दे दिया था। जिसके बाद यह बातें सामने आई कि जाखड़ ने इस्तीफा दे दिया।
शपथ समारोह के दौरान जाखड़ ने पीएम का किया था स्वागत
हालांकि, 17 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर लिए गए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जाखड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत करते हुए नजर आए।प्रधानमंत्री ने भी जाखड़ को खासी तवज्जों दी। इसके उपरांत उनकी ड्यूटी एनडीए की बैठक में आए मुख्यमंत्रियों व केंद्रीय मंत्रियों के स्वागत करने में लगाई थी।
जिससे इस बात के संकेत मिलने लगे कि जाखड़ अब वापस पार्टी की गतिविधियों में शामिल होंगे। क्योंकि उस समय राज्य में पंचायत चुनाव हो रहे थे लेकिन जाखड़ ने ऐसा नहीं किया। लंबी चुप्पी के बाद अब न सिर्फ जाखड़ ने इस बात को स्वीकार किया हैं कि उन्होंने पार्टी को जिम्मेदार व्यक्ति चुनने का प्रस्ताव दिया और साथ ही वह सक्रिय भी दिखाई दे रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।