Move to Jagran APP

Punjab Board Result 2024: लुधियाना के एकमप्रीत सिंह बने 12वीं के टॉपर, पूरे अंक हासिल कर प्रदेश में नाम किया रोशन

Punjab Board Result 2024 पंजाब बोर्ड के आठवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों का परीक्षा परिणाम आज जारी होगा। इस बाबत प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। छात्र पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। ज्ञात हो कि 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च 2024 के बीच हुई थी।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 30 Apr 2024 04:56 PM (IST)
Hero Image
Punjab Board Result 2024: पंजाब बोर्ड के आठवीं और बारहवीं क्लास का रिजल्ट आज होगा जारी,
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Punjab Board Result 2024: पंजाब बोर्ड के बारहवीं और आठवीं कक्षा के छात्रों के परीक्षा परिणाम का आज इंतजार खत्म होने जा रहा है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) आज बारहवीं के छात्रों के साथ-साथ आठवीं क्लास के छात्रों क भी रिजल्ट अनाउंस कर दिया है।

लुधियाना का एकमप्रीत सिंह बना 12वीं का टॉपर

लुधियाना का एकमप्रीत सिंह पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में प्रदेश का टॉपर बना। बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल फोकल प्वाइंट के छात्र एकमप्रीत ने कॉमर्स में 500 में से 500 अंक प्राप्त किए।

रविउदय सिंह और अश्विनी बने दूसरे और तीसरे टॉपर

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित 12वीं कक्षा के परिणाम में मुक्तसर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुलाबेवाला के छात्र रविउदय सिंह ने राज्य भर में दूसरा स्थान हासिल किया है। बठिंडा के मेरीटोरियस स्कूल के छात्र अश्विनी ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किये 12वीं कक्षा के परिणाम में राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 99.80% अंक हासिल किए हैं।

13 से 30 मार्च के बीच हुए थे एग्जाम

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान 12वीं के के विभिन्न स्ट्रीम में रजिस्टर्स स्टूडेंट्स के लिए इस साल 13 फरवरी से 30 मार्च 2024 तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा आज यानी मंगलवार, 30 अप्रैल की शाम 4 बजे कर दिया है। बोर्ड द्वारा परिणाम (Punjab Board 12th Result 2024) जारी किए जाने की तारीख का घोषणा सोमवार, 29 अप्रैल को एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज जारी की गई।

प्रेस रिलीज के अनुसार PSEB पंजाब बोर्ड सीनियर सेकेंड्री के नतीजों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम अगले दिन यानी बुधवार, 1 मई 2024 को चेक कर सकेंगे। वहीं आठवीं क्लास (Punjab 8th Class Result 2024) के छात्र भी कल यानी 1 मई को परिणाम देख सकेंगे। 

7 से 27 मार्च के बीच हुए थे एग्जाम

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ओर से 7 मार्च से 27 मार्च 2024 तक करवाया गया था। एग्जाम संपन्न हुए एक माह से ऊपर का समय हो चुका है जिसके बाद अब छात्रों को अपने नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है।

पंजाब बोर्ड की ओर से 8वीं कक्षा का रिजल्ट आज यानी 30 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा। विद्यार्थी पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे।

यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह लड़ेंगे चुनाव? पंजाब कांग्रेस नेता प्रताप बाजवा ने किया क्लियर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।