Punjab Budget 2024: बजट में किसानों की मौजा ही मौजा, फसल विविधीकरण से बदलेगी किस्मत; पानी की किल्लत भी खत्म
Punjab Budget 2024 आज पंजाब का आगामी वर्ष के लिए बजट जारी हुआ। इसी क्रम में किसानों के लिए भी बड़ा एलान हुआ है। दरअसल सरकार फसलों की विविधिकरण को लेकर काम कर रही है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए उन्होंने 13784 करोड़ रुपये का आवंटन रखा है। वहीं पानी की दिक्कत भी किसानों की खत्म की जाएगी।
भूपेंदर सिंह भाटिया, चंडीगढ़। Punjab Budget 2024 पंजाब सरकार प्रदेश के किसानों को धान और गेहूं की खेती से बाहर लाकर फसल विविधीकरण योजना से उन्नत बनाने की तैयारी में हैं। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि अब तक किसानों को उन्नत करने के लिए सिर्फ बातें ही की गई, लेकिन उनकी सरकार इस पर अमल करने में विश्वास रखती है। कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए उन्होंने 13,784 करोड़ रुपये का आवंटन रखा।
9330 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है
सरकार मेहनती किसानों को फसल विविधता में लाने के लिए ‘फसल विविधीकरण योजनाओं’ में 575 करोड़ रुपये खर्च करेगी। हमारी कृषि, हमारी मिट्टी का स्वास्थ्य, हमारे गिरते जलस्तर को सुधारना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और आप सरकार भविष्य में ऐसी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करेगी।
प्रोजेक्ट के लिए 50 करोड़ कराए जा चुके हैं उपलब्ध
मूल्यवर्धन के बिना विविधीकरण के माध्यम से कृषि में सुधार से वांछित परिणाम नहीं मिलेंगे, इसलिए पैग्रेक्सको को चालू वर्ष में पहले ही प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए 50 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। वित्त मंत्री ने अन्नदाताओं के लिए प्रतिबद्धता दिखाते हुए कहा कि किसानों को मिलने वाली बिजली सब्सिडी जारी रहेगी और इसके लिए 9,330 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है।
87 हजार किसानों को कपास के बीच में मिलेगी 33 फीसदा सब्सिडी
वित्त मंत्री ने बागवानी के क्षेत्र में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए पंजाब बागवानी एडवांसमेंट एंड सस्टेनेबल एंटरप्रेन्योरशिप का ऐलान किया है। इसमें मशरूम की खेती, फूलों की बीजों का उत्पादन, फलों और सब्जियों के बगीचों के विकास के लिए बनाई गई योजनाएं दी जाएंगी। खासकर कपास की खेती करने वाले किसानोें को सरकार तकनीकी जानकारी देने के लिए एक विशेष ‘मिशन उन्नत किसान’ शुरू किया है। सरकार लगभग 87,000 किसानों को कपास के बीज पर 33 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान करेगी।यह भी पढ़ें- Punjab Electric Buses: अब डीजल बसों को बाय-बाय, पंजाब के इन शहरों में जल्द दौड़ती दिखेंगी इलेक्ट्रिक बसें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।