Punjab By Election 2024: पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होगी वोटिंग, पढ़ें कहां होगा मतदान; क्या है शेड्यूल?
Punjab By Election 2024 पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा। भारतीय चुनाव आयोग ने आज इसकी घोषणा की। पंजाब के साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड में भी चुनाव की तारीखों का एलान हुआ। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। लोकसभा चुनाव में विधायक सांसद बने थे जिसके बाद ये सीटें खाली हो गईं।
एजेंसी, चंडीगढ़। पंजाब में उपचुनाव का शंखनाद हो गया है। भारतीय चुनाव आयोग (ईसी) ने मंगलवार को महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश की विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों के एलान के साथ पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान किया।
किन सीटों पर होगा उपचुनाव
पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (आरक्षित), गिद्दड़बाहा और बरनाला शामिल है। इन सीटों पर विधायक रहे नेता लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद चुने गए थे। यही कारण है कि इन सीटों पर अब उपचुनाव हो रहा है।
क्या रहेगा उपचुनाव का शेड्यूल?
उपचुनाव का विवरण देते हुए पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि इन उपचुनावों के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। सिबिन सी ने कहा कि मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू
सिबिन सी ने कहा कि उपचुनावों की घोषणा के साथ ही गुरदासपुर, होशियारपुर, श्री मुक्तसर साहिब और बरनाला आचार संहिता लागू हो गई है। 25 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक आचार संहिता लागू रहेगी।कितनी है वोटर्स की सख्या
सिबिन सी ने बताया कि चारों निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 696,316 है और कुल 831 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। डेरा बाबा नानक में 193,268 मतदाता हैं और 241 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
चब्बेवाल में मतदाताओं की संख्या 159,254 है और 205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। गिद्दड़बाहा में मतदाताओं की कुल संख्या 166,489 है और 173 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बरनाला में 177305 मतदाता और 212 मतदान केंद्र हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।