'वड़िंग को अब नहीं रखनी पड़ेगी काम वाली, राजे की रानी को हराकर रोटी...', गिद्दड़बाहा में कांग्रेस की हार पर बोले बिट्टू
गिद्दड़बाहा उपचुनाव के नतीजों के बाद केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू और कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। बिट्टू ने कहा कि गिद्दड़बाहा के लोगों ने राजा वड़िंग का सफाया कर दिया है और उनका बदला पूरा हो गया है। वहीं राजा वड़िंग ने कहा कि बिट्टू को भाजपा की हार पर मंथन करना चाहिए।
जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। गिद्दड़बाहा में कांग्रेस की हार के बाद एक बार फिर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू और कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के बीच जुबानी जंग हुई। रवनीत बिट्टू ने कटाक्ष करते हुए कहा कि गिद्दड़बाहा के लोगों ने राजा वड़िंग का पूरी तरह से सफाया कर दिया है।
मेरा बदला पूरा हुआ। मैं गिद्दड़बाहा में राजा वड़िंग को हराने के लिए ही आया था। एक और कटाक्ष करते हुए बिट्टू ने कहा कि 'उपचुनाव की कैंपेन के दौरान राजा वड़िंग कहते थे कि मेरी पत्नी सुबह छह बजे तैयार होकर चुनाव प्रचार के लिए चली जाती है और मुझे दो वक्त की रोटी भी नहीं मिल पा रही है।
अब मुझे कोई रोटी पकाने वाली काम पर रखनी पड़ेगी'। गिद्दड़बाहा के लोगों ने राजे की रानी को हरा कर वड़िंग की रोटी का इंतजाम कर दिया है। अब उसे काम वाली नहीं रखनी पड़ेगी।
'मुझे हराने वाला बिट्टू कौन होता?'
उधर, बिट्टू पर भड़के राजा वड़िंग ने मुक्तसर में कहा कि बिट्टू आप की जीत पर खुशी मना रहे हैं। बिट्टू को भाजपा की हार पर मंथन करना चाहिए। उनके उम्मीदवार को केवल 12 हजार वोट ही मिले हैं। लेकिन बिट्टू मेरी हार पर खुश हैं।
राजा वड़िंग ने कहा कि मुझे हराने वाला बिट्टू कौन होता है। गिद्दड़बाहा के लोगों ने जो फैसला लिया मुझे मंजूर है। लेकिन बिट्टू आप की खुशी में खुश है तो यह साफ दिख रहा है कि आप सरकार से मिले हुए हैं और बिट्टू मनप्रीत बादल को हराने के लिए ऊट पटांग बयानबाजी करते रहे हैं।
राजा वड़िंग बोले- मंदबुद्धि है बिट्टू
उन्होंने कहा कि बिट्टू गिद्दड़बाहा में मुझे नहीं मनप्रीत को हराने आए थे जिसमें वह कामयाब हुए हैं। राजा वड़िंग ने कहा कि बिट्टू गिद्दड़बाहा में 12 दिन रहे और भाजपा को भी 12 हजार वोट मिले हैं। अब मैं यह बात पूछना चाहता हूं कि यह 12 हजार वोट किसके कहने पर पड़े। बिट्टू के या मनप्रीत बादल के कहने पर।
बिट्टू किसानों के खिलाफ बोले। भाजपा की हार का जिम्मा कौन लेगा। एक सवाल के जवाब में राजा वड़िंग ने कहा कि बिट्टू मंदबुद्धि है। वो कुछ भी कह सकता है। उसे बोलने से पहले कुछ समझ नहीं आता।यह भी पढ़ें- 'लोगों ने पहले ही कह दिया था...', गिद्दड़बाहा में मिली करारी हार के बाद ये क्या बोले मनप्रीत बादल?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।