पंजाब उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट; चार में से तीन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। भाजपा ने डेरा बाबा नानक से सरदार रविकरण कहलों गिद्देरबाहा से सरदार मनप्रीत बादल और बरनाला से सरदार केवल सिंह ढिल्लों को टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी ने पहले ही अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया था।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब की चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है। जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है।
वहीं, मगंलवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया। हालांकि, भाजपा ने अभी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है।
किसे कहां से मिला टिकट?
भारतीय जनता पार्टी ने डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट से सरदार रविकरण कहलों, गिद्देरबाहा से सरदार मनप्रीत बादल तो वहीं बरनाला विधानसभा सीट से सरदार केवल सिंह ढिल्लों को मौका दिया है।बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भी हाल में पंजाब उपचुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था। आप ने चारों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है।
आम आदमी पार्टी ने डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, चब्बेवाल से इशान छब्बेवाल, बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल तो वहीं गिद्दड़बाहा से शिअद छोड़ आम आदमी पार्टी में आए हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को मैदान में उतारा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- डेरा बाबा नानक- गुरदीप सिंह रंधावा
- चब्बेवाल- इशान छब्बेवाल
- बरनाला- हरिंदर सिंह धालीवाल
- गिद्दड़बाहा- हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों