Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Punjab Candidate Nominations Live: भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर ने भरा नामांकन, इन दिग्‍गजों ने भी दर्ज कराया पर्चा

Punjab Candidate Nominations Live पंजाब में कई बड़े नेता आज लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भर रहे हैं। आम आदमी पार्टी उम्‍मीदवार मीत हेयर अपनी पत्नी संग नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। वहीं भाजपा प्रत्‍याशी परनीत कौर भी नॉमिनेशन भरेंगी। नामांकन दाखिल करने से पहले वह किला मुबारक में नतमस्तक हुई। साथ ही हरपाल चीमा पवन कुमान टीनू के पक्ष में रैली भी संबोधित करेंगे।

By Himani Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Mon, 13 May 2024 04:03 PM (IST)
Hero Image
पंजाब में लोकसभा उम्‍मीदवारों ने भरे नामांकन

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Punjab Candidate Nominations: पंजाब में लोकसभा चुनाव के उम्‍मीदवारों का नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला जारी है। कई बड़े प्रत्‍याशी इस प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं।

बीजेपी पटियाला से प्रत्‍याशी परनीत कौर भी आज नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन भरने से पहले परनीत कौर किला मुबारक में नतमस्तक हुई। वहीं बाद में बीजेपी पटियाला प्रत्‍याशी ने नॉमिनेशन फाइन कराया।

परनीत कौर ने नामांकन भरने के बाद निकाला रोड शो

परनीत कौर ने पटियाला संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा। इस मौके उनके साथ उनकी बेटी व पंजाब भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान जय इंद्र कौर और उनके बेटे रणइदर सिंह भी मौजूद रहे।

इस मौके कैप्टन अमरिंदर के मौजूद न रहने संबंधी परनीत कौर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर की तबीयत ठीक नहीं। इसी कारण वह आज यहां हाजिर नहीं हो सके। नामांकन भरने के बाद परनीत कौर ने पटियाला शहर में रोड शो निकाला।

पवन टीनू के पक्ष में रैली करेंगे वित्त मंत्री चीमा 

वहीं प्रदेश के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा जालंधर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पवन कुमार टीनू का नामांकन दाखिल करवाया। साथ ही हरपाल चीमा पवन कुमान टीनू के पक्ष में रैली भी संबोधित करेंगे।

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमीत सिंह मीत हेयर ने अपने परिवार के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। युवा नेता रौबिन सांपला अपने समर्थकों समेत कचहरी चौक पहुंचे।

शिव सेना जालंधर लोकसभा सीट की प्रत्याशी परमजीत कौर तेजी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

शिअद प्रत्याशी रणजीत सिंह ढिल्लों ने भी भरा नामांकन पत्र

लोकसभा लुधियाना से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी रणजीत सिंह ढिल्लों ने भी अपना नामांकन दाखिल कराया। वहीं कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों से समर्थक ट्रैक्टरों की लंबी कतार लेकर आए हैं।

आम आदमी पार्टी के समर्थक पीले कपड़े पहने नजर आ रहे हैं। उनके कपड़ों पर आप लिखा है। वहीं विधायक रमन अरोड़ा आप का झंडा फहराते हुए दिखाई दिए।

नामांकन दाखिल करने से पहले गुरजीत सिंह औजला का रोड शो

अमृतसर कांग्रेस के अमृतसर लोकसभा हलके से प्रभारी गुरजीत सिंह औजला ने नामांकन दाखिल करने से पूर्व रोड शो निकला। रोड शो में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पंजाब चुनाव आब्जर्वर हरीश चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री ओमप्रकाश सोनी, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकुमार वेरका, पूर्व विधायक सुनील दत्त, इंद्रवीर सिंह बुलारिया, जिला प्रधान अश्विनी कुमार पप्पू, देहाती प्रधान हर प्रताप सिंह अजनाला के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी वर्कर शामिल हुए।

जगदीप सिंह काका बराड़ भरेंगे नामांकन

फिरोजपुर लोकसभा हलके से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी जगदीप सिंह काका बराड़ भी नामांकन भरेंगे। मुक्तसर से गाड़ियों के एक बड़े काफिले के साथ फिरोजपुर में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रवाना हो चुके हैं।

कुलदीप सिंह धालीवाल ने दर्ज किया नामांकन

आम आदमी पार्टी से अमृतसर लोकसभा सीट के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल ने भी जिलाधीश कम रिटर्निंग अधिकारी घनश्याम थोरी को अपना नामांकन दिया। उनके साथ विधायक डॉ अजय गुप्ता, डॉक्टर डॉक्टर जसबीर संधू भी मौजूद रहे।

सिद्धू मूसेवाला के पिता राजा वडिंग के साथ पहुंचे

लोकसभा लुधियाना से कांग्रेस प्रत्याशी एवं कांग्रेस प्रदेश प्रधान राजा वडिंग अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया। उनके साथ सिद्धू मूसेवाले के पिता बलकौर सिंह भी दिखे।

विरसा सिंह वल्‍‍टोहा ने जमा करवाया पर्चा 

खडूर साहिब से शिअद उम्मीदवार विरसा सिंह वल्‍‍टोहा ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाएं।

संगरूर भाजपा प्रत्‍याशी नामांकन पत्र करवाया दर्ज

संगरूर से भाजपा के प्रत्याशी अरविंद खन्ना अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ जिला प्रधान याविंद्र सिंह मौजूद रहे।

जिलाधीश कम रिटर्निंग अधिकारी घनश्याम थोरी को कांग्रेस से लोकसभा के उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला ने अपना नामांकन दिया। उनके साथ विधायक हरीश चौधरी, पूर्व उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी, डा राज कुमार वेरका, सुखबिंदर सिंह सुख सरकारिया दिखे।

हरसिमरत कौर बादल ने नामांकन दाखिल किया। उनके साथ सुखबीर बादल भी मौजूद रहे।

लोकसभा लुधियाना से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अशोक पाराशर अपना नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे। 

पटियाला संसदीय सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने नामांकन भरा। इस मौके कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा और पटियाला संसदीय सीट से आम आदमी पार्टी के अन्य विधायक मौजूद रहे। नामांकन भरने से पहले डॉ. बलबीर ने अपनी धर्मपत्नी के साथ यहां मंदिर श्री काली देवी और गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में माता टेका। 

गुरदासपुर से अकाली दल के उम्मीदवार डॉक्टर दलजीत सिंह चीमा ने भी नामांकन किया। साथ में गुरबचन सिंह बब्बेहाली, लखबीर सिंह लोधीनंगल भी मौजूद रहे। 

तरनतारन आप के प्रत्याशी लाल जीत सिंह ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया। वहीं फरीदकोट में कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत कौर सहोके ने दाखिल नामांकन किया। फिरोजपुर से पूर्व सांसद और कांग्रेस उम्म्मीदार शेर सिंह घुबाया ने नामांकन किया

बठिंडा से भाजपा प्रत्याशी परमपाल कौर मलूका ने दाखिल किए नामांकन। उनके साथ गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी उपस्थित रहे।

लोकसभा सीट होशियारपुर से भाजपा उम्मीदवार अनीता सोम प्रकाश अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 

लोक सभा आनंदपुर साहिब से कांग्रेस के प्रत्याशी विजय इंद्र सिंगला जिला चुनाव अधिकारी डॉ. प्रीति यादव के पास नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पूर्व विधान सभा स्पीकर राणा कंवर पाल सिंह, पूर्व मंत्री बलबीर सिंह, पत्नी दीपा सिंगला मौजूद रहे।

गुरदासपुर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमनशेर सिंह शैरी कलसी अपना नामांकन दाखिल किया। साथ में रमन बहल, जगरूप सेखवां और शमशेर सिंह और कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क मौजूद रहे।