Punjab Lok Sabha Election 2024 Voting Live: पंजाब में शाम पांच बजे तक 55.20 फीसदी मतदान, चंडीगढ़ में भी जमकर हो रही वोटिंग
Punjab Lok Sabha Chunav 2024 LIVE Voting पंजाब की 13 लोकसभा सीटों समेत चंडीगढ सीट पर चुनाव जारी है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हो चुका है। वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं।
Punjab Lok Sabha Election 2024 Voting Live पंजाब की सभी 13 लोकसभा और चंडीगढ़ सीट पर आज से मतदान जारी है। पंजाब में शाम पांच बजे तक पंजाब में 55.20 फीसदी वोटिंग हुई है। बता दें कि पंजाब के 2.14 करोड़ मतदाता 328 प्रत्याशियों के लिए मतदान कर रहे हैं।
इस चुनाव में पांच मंत्री समेत कुल 12 विधायक, 6 सांसद और चार राजनीतिक पार्टियों की साख दांव पर है। पंजाब में पहली बार हुआ है जब भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल मैदान में हैं। मुख्य रूप से मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच में है।
अमृतसर में 48.55 फीसदी मतदान हुआ
अमृतसर में शाम पांच बजे तक 48.55 फीसदी मतदान हुआ। आनंदपुर साहिब सीट पर 55.02 फीसदी मतदान हुआ है। बठिंडा में 59.25 फीसदी तो फरीदकोट में 54.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, फतेहगढ़ सीट पर 54.55 फीसदी मतदान हुआ।
फिरोजपुर सीट पर 57.68 फीसदी मतदान हुआ। गुरदासपुर सीट पर 53.66 फीसदी मतदान हुआ। होशियारपुर सीट पर 52.39 प्रतिशत वोट हुआ। जालंधर सीट पर 53.66 फीसदी मतदान हुआ। खडूर साहिब सीट पर 55.90 प्रतिशत वोटिंग हुई। लुधियाना सीट पर 52.22 प्रतिशत मतदान हुआ, पटियाला सीट पर 58.18 फीसदी मतदान हुआ तो संगरूर में 57.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।
लोगों को वोट देना चाहिए: परनीत कौर
पटियाला संसदीय लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर ने कहा कि मौसम में सुधार हुआ है, जिन लोगों ने अभी तक अपना वोट नहीं डाला है, उन्हें बाहर आना चाहिए और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
शाम पांच बजे तक 55.20 फीसद मतदान
पंजाब में शाम पांच बजे तक 55.20 फीसदी मतदान हुआ है।
आप विधायक और भाजपा उम्मीदवार के बेटे में विवाद
फिरोजपुर के ग्रीन बूथ पर आप विधायक रणबीर सिंह भुल्लर और भाजपा उम्मीदवार के बेटे के बीच मामूली तकरार हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार वोट डालने को लेकर विवाद हुआ।
बठिंडा में दिखा विरोध
बठिंडा के गांव नंदगढ़ कोटडा में लोकसभा चुनाव के दौरान किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं में तनावपूर्ण माहौल पैदा हो गया।
सीआरपीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर माहौल को शांतपूर्ण किया। यहां पर एक किसान भाजपा के पोलिंग बूथ से भाजपा की झंडी लेकर भाग गया, जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो किसान भी इकट्ठा हो गए।
पंजाब में दोपहर तीन बजे तक 46.38 फीसदी हुआ मतदान
पंजाब की सभी सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 46.38 फीसदी मतदान हुआ है। अभी तक गुरदासपुर सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। यहां मतदान का प्रतिशत 49.10 फीसदी है।
मैंने इंडी गठबंधन के सपोर्ट में किया मतदान: बलकौर सिंह
Punjab Lok Sabha Election 2024: अपना वोट डालने के बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि मैंने बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए वोट किया। मैंने अपना वोट इंडी गठबंधन के समर्थन में डाला है। मैंने इंडी गठबंधन के पक्ष में प्रचार किया है। बाकी देश के मतदाता तय करेंगे कि किसे सत्ता में लाना है
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने किया मतदान
मूसा में दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सातवें चरण के लिए एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
1 बजे तक पंजाब में 37.80 व चंडीगढ़ में 40.14 फीसदी हुआ मतदान
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live Updates: पंजाब में 13 सीटों पर 1 बजे तक चंडीगढ़ में 40.14 व पंजाब में 37.80 प्रतिशत मतदान हुआ। पंजाब की 13 सीट अमृतसर- 32.18, आनंदपुर साहिब 37.43, खडूर साहिब- 37.76, गुरदासपुर- 39.05, जालंधर- 37.95, पटियाला- 39.73, फतेहगढ़ साहिब- 37.43, फरीदकोट- 36.82, फिरोजपुर- 39.74, बठिंडा- 41.17, लुधियाना- 35.16, संगरूर- 39.85, होशियारपुर- 37.07 फीसदी मतदान हुआ है।
Punjab Lok Sabha Election 2024 Live Voting: फरीदकोट से भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस ने किया मतदान
Punjab Lok Sabha Election 2024 Live Voting: फरीदकोट से भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस ने जालंधर में डाला अपना वोट।
Punjab Lok Sabha Chunav 2024 Live: एक्टर आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ में किया मतदान
Punjab Lok Sabha Election voting Live: अभिनेता आयुष्मान खुराना ने चंडीगढ़ के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान करने के बाद आयुष्मान ने कहा कि मैं अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने शहर वापस आया हूं। उन्होंने कहा कि मुंबई में इस बार बहुत कम मतदान हुआ लेकिन हमें अपना वोट डालना चाहिए।
#WATCH | Actor Ayushmann Khurrana shows the indelible ink mark on his finger after voting at a polling booth in Chandigarh.
— ANI (@ANI) June 1, 2024
He says, "I came back to my city to cast my vote and exercise my right...Mumbai recorded a very low voter turnout this time but we should cast our… pic.twitter.com/7UTPNGCMl1
Punjab Lok Sabha Election 2024: जालंधर से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने किया मतदान
Lok Sabha Election 2024 Voting Live: जालंधर से भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने अपना वोट डाला। सुशील कुमार रिंकू का मुकाबला आप के पवन कुमार और कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी से है।
#WATCH | Punjab: BJP candidate from Jalandhar, Shushil Kumar Rinku casts his vote for the last phase of #LokSabhaElections2024 at a polling station in Jalandhar.
— ANI (@ANI) June 1, 2024
AAPs Pawan Kumar Tinu and Congress Charanjit Singh Channi are up against in the constituency. pic.twitter.com/B7ejfeoSjt
बिक्रम सिंह मजीठिया ने पत्नी संग किया मतदान
मजीठिया में शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपनी पत्नी के साथ अमृतसर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मजीठिया गांव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। शिरोमणि अकाली दल ने अनिल जोशी, भाजपा ने तरनजीत सिंह संधू, कांग्रेस ने गुरजीत सिंह औजला और आप ने कुलदीप सिंह धालीवाल को मैदान में उतारा है।
चुनाव के चलते सड़कों पर पसरा सन्नाटा
लोकतंत्र के महान पर्व चुनाव के दिन हर ओर लोगों द्वारा वोट डाल कर इसको ओर मजबूत किया गया। वोटिंग के लिए लोगों में जहां भारी उत्साह देखा गया तो वहीं शहर के मुख्य बाजारों, सब्जी मंडी, बस स्टैंड और नेशनल हाइवे पर लोक चुनाव के कारण सन्नाटा पसरा रहा। बाजार में भी दुकानें बंद ही रहीं। यहां के बस स्टैंड पर आए दिन भारी मात्रा में मुसाफिरों का हर समय आना जाना बना रहता है लेकिन चुनाव के दौरान यहां भी माहौल सुनसान रहा।
अभिनेत्री गुल पनाग ने मतदान कर तस्वीर की शेयर
Punjab Lok Sabha Election 2024: अभिनेत्री गुल पनाग ने पंजाब में शनिवार सुबह लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान किया। महादियां में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद गुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कुछ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने पोस्ट पर लिखा, अर्ली वर्ड्स पंजाब में आज सुबह लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए चंडीगढ़ सहित पंजाब की सभी 13 सीटों पर मतदान हो रहा है।
BSP उम्मीदवार सुरेंद्र कंबोज पर मामला दर्ज
Firozpur Lok Sabha Election 2024 Voting Live फिरोजपुर में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र कंबोज द्वारा मतदान के दौरान वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने के आरोप में पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। सुरेंद्र कंबोज जलालाबाद से आम आदमी पार्टी के विधायक गोल्डी कंबोज के पिता है।
लुधियाना: बूथ नंबर 111 में मशीन बंद होने पर लोगों ने किया हंगामा
Punjab Lok Sabha Election 2024 Voting Live लुधियाना में स्थानीय सरपंच कालोनी के पीएसएन स्कूल के बूथ नंबर 111 में मशीन बंद होने के कारण हंगामा हो गया। जानकारी देते हुए मनजोत सिंह, बसंत थापा, तपन बॉस, नरेश कुमार, बिशन दत्त शर्मा, रवी, महेश, मनीष, अंजू, सुनीता रिया, सिमरन ने बताया कि वह सुबह से लाइन में लगे हुए है। इसी बीच 9 बजे बैटरी डेड होने के कारण मशीन बंद हो गईं। करीब दो घंटे के इंतजार के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।
कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने परिवार सहित किया मतदान
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 7 Live Updates कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने परिवार सहित सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, नजदीक परवारखाना के बूथ नंबर 176 पर अपना मतदान किया। मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। मतदान के पश्चात कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, उनकी पत्नी सुहिंदर कौर, बेटा हर्षजीत सिंह और बेटी परलजीत कौर ने उंगली पर चिन्ह दिखाते हुए तस्वीर क्लिक करवाई।
11 बजे तक पंजाब में 23.91 व चंडीगढ़ में 25.03 फीसदी हुआ मतदान
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live Updates पंजाब में 13 सीटों पर 11 बजे तक चंडीगढ़ में 25.03 व पंजाब में 23.91 प्रतिशत मतदान हुआ। पंजाब की 13 सीट अमृतसर- 20.17, आनंदपुर साहिब 23.99, खडूर साहिब- 23.46, गुरदासपुर- 24.72, जालंधर- 24.59, पटियाला- 25.18, फतेहगढ़ साहिब- 22.69, फरीदकोट- 22.41, फिरोजपुर- 25.73, बठिंडा- 26.56, लुधियाना- 22.19, संगरूर- 26.26, होशियारपुर- 22.74 फीसदी मतदान हुआ है।
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 7 Live Updates: हरसिमरत कौर बादल ने किया मतदान
बठिंडा संसदीय सीट से प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल मुक्तसर के गांव बादल में मतदान किया। साथ ही उन्होंने लोगों से भी मतदान करने की अपील की।
श्री बांके बिहारी यूथ क्लब की नई पहल, वोटरों से लगवा रहे पौधे
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 7 Live Updates श्री बांके बिहारी यूथ क्लब की तरफ से एक नई मुहिम की शुरुआत की गई है उन्होंने जहां वोटरों को अपनी वोट का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया वहीं जो वोटर वोट डालने के लिए आ रहे हैं।
उन वोटरों से वह शहर में पौधे लगवा रहे हैं वह लोगों को जागृत कर रहे हैं कि वह अपने वोट के साथ-साथ शहर में ट्री प्लांटेशन भी करें इसके तहत उन्होंने शहर के विभिन्न पार्कों में वोट डालने आने वाले वोटरों से पौधे भी लगवाए
प्रताप सिंह बाजवा ने किया मतदान
Punjab Lok Sabha Election 2024 Voting Live गुरदासपुर में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा अपने परिवार के साथ वोट डालने के बाद उंगली पर चिन्ह दिखाते हुए।
गर्मी के चलते मलोट रोड पर खाली हुआ मतदान केंद्र
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live Updates मुक्तसर में 10 बजे के बाद गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। अधिकतम तापमान 41.28 सेल्सियस पर पहुंच गया है। सूर्य की तपिश से कई स्थानों पर मतदाता अब घरों से कम निकल रहे हैं। मुक्तसर के मलोट रोड पर भाई मस्तान स्कूल में बने बूथ पर अभी एक भी मतदाता वोट करने के लिए नहीं आ रहा। यह क्रम लगभग आधे घंटे से है। हालांकि सुबह यहां मतदान करने वाले मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी।
पंजाब सीएम भगवंत मान ने पत्नी संग किया मतदान
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live Updates पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ मतदान किया। उन्होंने अपनी मतदान के बाद उंगली दिखाते हुए खुशी जाहिर की। साथ ही जनता से मतदान करने की अपील की।
Punjab Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting: फिरोजपुर से बसपा उम्मीदवार ने वोट डालते हुए बनाई वीडियो
फ़िरोजपुर लोकसभा के बसपा के उम्मीदवार सुरिंदर कंबोज ने चुनाव आयोग के आदेशों को तोड़ते हुए अपना वोट करते हुए वीडियो बना ली। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पंजाब के फ़िरोजपुर लोकसभा के बसपा के उम्मीदवार सुरिंदर कंबोज ने चुनाव आयोग के आदेशों को तोड़ते हुए अपना वोट करते हुए वीडियो बना ली। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। #punjab #LoksabhaElectionsPunjab #firozpur #bspcandidate pic.twitter.com/WDRHV5fCpT
— DEEPAK SAXENA (@Deepaksaxena100) June 1, 2024
ग्रामीण इलाके में बीजेपी के बूथ दिखे गायब
Punjab Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live Updates लोकसभा चुनाव में पंजाब की अनोखी तस्वीर एक ही छत के नीचे दिखाई दिया कांग्रेस,आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल का बूथ। ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में भारतीय जनता पार्टी के बूथ गायब रहे।
Punjab Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting: गांव गुरुसर में 116 नंबर बूथ पर मशीन खराब
गिद्दड़बाहा के गांव गुरुसर में 116 नंबर बूथ पर मशीन खराब हो गई है। करीब 20 मिनट से वोटिंग रोक दी गई है। अभी मशीन ठीक की जा रही है। बता दें कि मुक्तसर के बाग वाली गली में बने बूथ नंबर 142 पर मशीन खराब होने से आधा घंटा व जोधू कालोनी वेटरनरी अस्पताल में बने 145 नंबर बूथ पर मशीन खराब होने से 45 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ था।
इसके अलावा लंबी के गांव खुड्डियां में भी मशीन खराब होने से लगभग आधा घंटा मतदान देरी से शुरू हुआ था। बाकी बूथों पर निर्विघ्न मतदान चल रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वडिंग ने पत्नी संग किया मतदान
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live Updates पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व लुधियाना से प्रत्याशी अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मुक्तसर में अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लुधियाना में चुनाव में व्यस्त होने के बावजूद वह अपनी वोट करने मुक्तसर आए हैं।सभी को मतदान आवश्य करना चाहिए।
उन्होंने आप पर तंज कसते हुए कहा कि जो पार्टी नशा बंद करने का दावा करके पंजाब की सत्ता पर काबिज हुई थी वह नशा बेच कर वोट हासिल करना चाहती है। उन्होंने कहा कि देश में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लुधियाना में उन्होंने बड़े जोश के साथ चुनाव प्रचार किया है। लोगों में कांग्रेस के प्रति उत्साह देखा है।अब जीत उसकी वाहेगुरु को पता है। हमने तो अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया है। उन्होंने बादलों पर बोलते हुए कहा कि विधानसभा की तरह इस बार संसद से भी बादल परिवार की छुट्टी हो जाएगी।
सुबह नौ बजे तक पंजाब में 9.64 फीसदी हुआ मतदान
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live Updates पंजाब में 13 सीटों पर सुबह नौ बजे तक चंडीगढ़ में 11.64 व पंजाब में 9.64 प्रतिशत मतदान हुआ। पंजाब की 13 सीट अमृतसर- 7.22, आनंदपुर साहिब 9.53, खडूर साहिब- 9.71, गुरदासपुर- 8.81, जालंधर- 9.34, पटियाला- 10.98, फतेहगढ़ साहिब- 8.27, फरीदकोट- 9.83, फिरोजपुर- 11.61, बठिंडा- 9.74, लुधियाना- 9.08, संगरूर- 11.36, होशियारपुर- 9.66 फीसदी मतदान हुआ है।
मुझे मतदाताओं पर भरोसा- सुखजिंदर सिंह रंधावा
गुरदासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मुझे मतदाताओं पर भरोसा है। वे पार्टियों को नहीं देखते बल्कि यह देखते हैं कि कौन उनके लिए काम करेगा, कौन उनकी लड़ाई लड़ेगा और कौन संसद में पंजाब की आवाज उठाएगा..."
मतदान करने से पहले परनीत कौर ने मंदिर में किए दर्शन
Punjab Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting मतदान से पहले पटियाला में भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर ने मंदिर श्री काली देवी में माथा टेका।
फतेहगढ़ साहिब के BJP उम्मीदवार गेजा राम वाल्मीकि ने किया मतदान
Punjab Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting: भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा क्षेत्र फतेहगढ़ साहिब के उम्मीदवार गेजा राम वाल्मीकि ने अपनी परिवार सेहत पहले गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरुद्वारा श्री ज्योति स्वरूप साहिब, सरहिंद शहर के शिव मंदिर और उसके बाद गौशाला सरहिंद मंडी में जाने के बाद सरहिंद मंडी पोलिंग बूथ पर वोट डाली।
Punjab Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting: राघव चड्ढा ने किया मतदान
मोहाली, आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 42A सरकारी एलिमेंट्री स्कूल लखनोर मोहाली में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने के लिए पहुंचे और अपना वोट डाला।
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live Updates: बठिंडा में सुबह से ही लगी मतदाताओं की लाइन
बठिंडा में वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई थी। गर्मी को देखते हुए लोग सुबह ही लाइनों में आकर लग गए। वह अपनी वोट को गर्मी से पहले डालना चाहते हैं। मतदाताओं में वोट को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जबकि बठिंडा में कुल 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। यहां पर शिअद की हरसिमरत कौर बादल व आप के गुरमीत सिंह खुड्डियां के बीच कड़ी टक्कर है।
Punjab Lok Sabha Election 2024 LIVE Voting: पैर टूटने के बावजूद वोटिंग करने पहुंचा बुजुर्ग
मजीठा रोड से सरकारी हाई स्कूल में सरदार एवेन्यू निवासी 85 वर्षीय सुरजीत सिंह टांग टूटी होने के बावजूद अपना मतदान करने के लिए पहुंचे। लगभग 6 महीने पहले उनकी टांग टूटी थी।
Punjab Lok Sabha Election: गांव खुड्डियां में मशीन खराबी के चलते कुछ देर रुका मतदान
जिला मुक्तसर में मतदान शुरू हो चुका है और लोग पोलिंग बूथों के बाहर लाइनों में लगे हुए हैं। वहीं कैबिनेट मंत्री व बठिंडा संसदीय क्षेत्र से आप के प्रत्याशी गुरमीत सिंह खुड्डियां के गांव खुड्डियां में पोलिंग बूथ पर माक पोल के दौरान मशीन में खराबी आई है। कुछ समय के लिए मतदान रुका और अब मशीन बदल दी गई है और मतदान शुरू हो गया है।
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह मतदान के लिए लाइन में दिखे
मतदान करने के लिए लाइन में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह लगे दिखाई दिए। उन्होंने जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
Punjab Lok Sabha Election 2024: चेतन सिंह जोड़ा माजरा ने भी पत्नी संग किया मतदान
कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने अपनी धर्मपत्नी के साथ अपने गांव जोड़ामाजरा में वोट डाली। इसके साथ ही फिरोजपुर में सेना के मेजर जनरल योगी शिरोन और उनकी पत्नी शिखा शिरोन्न ने मतदान किया। मतदान के लिए सेना जवानों में काफी उत्साह पाया जा रहा है।
साक्षी साहनी ने भी किया मतदान
जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त साक्षी साहनी ने आज लुधियाना के गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स में मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Lok Sabha Election 2024: राघव चड्ढा ने मतदान कर लोगों से की अपील
आप सांसद राघव चड्ढा ने अपने मतदान का प्रयोग किया और कहा कि आज भारत का महापर्व है...नागरिक का हर वोट देश की दिशा और दशा तय करेगा...मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें..."
#WATCH | After casting his vote for the seventh phase of #LokSabhaElections2024, AAP MP Raghav Chadha says, "Today is the grand festival of India...Every vote by the citizen will decide the direction & condition of the country...I request everyone to exercise their right to… pic.twitter.com/tBqPTEdBci
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Amritsar Lok Sabha Seat: कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला ने परिवार सहित टेका मत्था
अमृतसर लोकसभा हल्के से कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह औजला मतदान से पूर्व परिवार के साथ श्री हरि मंदिर साहिब में नतमस्तक हुए।
Lok Sabha Election 2024: संजय टंडन ने परिवार सहित किया मतदान
भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन सेक्टर 18 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदान करने के लिए पहुंचे। यहां वो अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने के लिए आए।
Punjab Lok Sabha Election 2024: मतदाताओं से पोलिंग बूथ के बाहर मोबाइल रखने की अपील
पोलिंग बूथ के बाहर लगे सुरक्षाकर्मी मोबाइल अंदर लेकर जाने वाले लोगों को मोबाइल बाहर रखवाया गया। ये फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
मतदान के लिए सुबह ही पहुंचे बुजुर्ग
मतदाताओं में सुबह से ही जुनून देखने को मिला। इसी के चलते गुरदासपुर में मतदान के लिए बुजुर्ग पहुंचे।
अमृतसर के रंजीत एवेन्यू में बनाया गया कंट्रोल रूम
लोस चुनाव शांतिपूर्वक करवाने के लिए जिले में 25 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई है। 13 कंपनियां देहाती और 12 कंपनियां पुलिस कमिश्नरेट में तैनात है। हर पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी लगवाए गए है। उनकी लाइव फुटेज चलेगी, जिसके लिए रंजीत एवेन्यू स्थित कम्यूनिटी हाल में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां पर कॉलेज व यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के तैनात किया गया है।
अमृतसर में 16.11 लाख मतदाता करेंगे मत का प्रयोग
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान थोड़ी देर में शुरू होगा। लोकसभा हलका अमृतसर में 16,11,263 वोटर आज अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 8,45,434 पुरुष, 7,65,766 महिलाएं और 65 के करीब थर्ड जेंडर वोटर है। लोस हलके के नौ विधानसभा हलकों में 1700 पोलिंग बूथ बनाए गए है।
फाजिल्का डीसी ने लिया पोलिंग स्टेशनों का जायजा
फाजिल्का के लगभग 212 बूथों और अबोहर के लगभग 177 बूथों पर सेटअप कर लिया गया है, मॉक पोल शुरू हो गई है। डीसी डॉक्टर सेनू दुग्गल विभिन्न पोलिंग स्टेशनों पर पहुंचकर जायजा ले रही है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा।
पंजाब की सभी 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान होगा शुरू
पंजाब में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। ये अंतिम चरण का मतदान है। वहीं, चार जून को इन मतदान का परिणाम घोषित किया जाएगा।
शरबत पिलाने के किए गए प्रबंध
चंडीगढ़ में गर्मी से राहत प्रदान करने के साथ-साथ वोटरों के लिए आरामदायक माहौल यकीनी बनाने के लिए राज्य भर के सभी 24,451 पोलिंग स्टेशनों पर गुलाब शरबत पिलाने का प्रबंध किया है।
पंजाब के 2.14 करोड़ मतदाता 328 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे
पंजाब के 2.14 करोड़ मतदाता 328 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चुनाव में पांच मंत्री समेत कुल 12 विधायक, 6 सांसद और चार राजनीतिक पार्टियों की साख दांव पर है। पंजाब में पहली बार हुआ है जब भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल मैदान में हैं।
चंडीगढ़ में मतदान की तैयारियां हुई पूरी
लोकसभा चुनाव के 7वें चरण पर मुख्य चुनाव अधिकारी विजय नामदेवराव ने कहा कि चंडीगढ़ संसदीय क्षेत्र में 614 मतदान केंद्र हैं। सुरक्षा बलों की पांच कंपनियां विभिन्न स्टेशनों पर तैनात की गई हैं। खासकर 139 संवेदनशील स्टेशनों पर मतदान केंद्र पर कंट्रोल रूम की निगरानी रहेगी।
ड्रोन की मदद से रखी जा रही नजर
लोकसभा क्षेत्र जालंधर के लिए शनिवार को होने जा रहे मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं नगदी और शराब के प्रवाह मतदान पर नजर रखने के लिए प्रशासन की तरफ से ड्रोन तैनात किए गए है। यह ड्रोन मतदान दौरान पैसों के प्रयोग को रोकने में लगी चैकिंग टीमों की मदद करेंगे।