Move to Jagran APP

गृह मंत्री अमित शाह से पंजाब CM भगवंत मान ने की मुलाकात, जानिए किस मुद्दे को लेकर हुई चर्चा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शुक्रवार को पंजाब के CM भगवंत मान ने राज्य के मुद्दों को लेकर चर्चा की है। इस मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब की सीमाओं की फेंसिंग को लेकर अमित शाह ने कुछ जरूरी सुझाव दिए है।

By AgencyEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 09 Dec 2022 04:59 PM (IST)
Hero Image
पंजाब की सीमाओं को लेकर हुई चर्चा
चंडीगढ़, एएनआइ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली में मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद पंजाब के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। इस मुलाकात में पंजाब के मुद्दों को लेकर अहम चर्चा की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से भी चर्चा की जिसमें उन्होंने कहा कि मुलाकात सकारात्मक रही।

पंजाब की सीमाओं को लेकर हुई चर्चा 

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया चर्चा करते हुए बताया कि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है। इसीके चलते पंजाब की सीमा पर फेंसिंग के मुद्दे पर गृह मंत्री से विस्तार से चर्चा की गई है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पंजाब की सीमाओं को लेकर अमित शाह ने जरूरी सुझाव दिए है।

यह भी पढ़ें- Punjab: सीएम भगवंत मान का GNDU में एलान, पंजाब में साइन बोर्ड पर सबसे पहले लिखी जाएगी पंजाबी भाषा

लंबे समय से केंद्र -राज्य है आमने-सामने

बता दें कि यह मुद्दा कुछ महीनों से राज्य और केंद्र के बीच विवाद का विषय रहा है, जब से केंद्र ने बीएसएफ को अधिक अधिकार देने के अपने फैसले को अधिसूचित किया है। पंजाब के ग्रामीण इस मुद्दे को लेकर कई दिनों से आवाज उठा रहे हैं।  

दरअसल, खेती की जमीन का एक बड़ा हिस्सा अंतरराष्ट्रीय सीमा और मौजूदा फेंसिंग के बीच स्थित है, इसलिए कई किसानों को लगभग रोजाना फेंसिंग पार करना पड़ता है। किसानों को ऐसा करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस कारण पंजाब की सीमाओं पर तैनात बीएसएफ जवानों का काम का दबाव भी बढ़ जाता है। इसी मुद्दे पर पंजाब के मुख्यमंत्री हल निकालना चाह रहे है।  

यह भी पढ़ें- दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और पंजाब के सीएम भगवंत मान की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।