Move to Jagran APP

Punjab News: सीएम भगवंत मान ने सभी जिलों के डीसी के साथ की बैठक,इन कामों को लेकर हुई समीक्षा

आचार संहिता खत्म होने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक की। बैठक में सरकार की जन हितैषी योजनाओं की समीक्षा हुई। मुख्यमंत्री ने एक्स (X) पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की परेशानी सामने आती है तो सीधे तौर पर डीसी और एसएसपी जिम्मेदार होंगे।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 17 Jun 2024 07:08 PM (IST)
Hero Image
भगवंत मान ने सभी जिलों के डीसी के साथ की बैठक
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब से मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को जिले की सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक कर सरकार की जन हितैषी योजनाओं की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री मान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि अगर किसी भी तरह का भ्रष्टाचार, लोगों की परेशानी सामने आती है तो सीधे तौर पर डीसी और एसएसपी जिम्मेदार होंगे।

इन बिंदुओं पर काम करने को लेकर हुई समीक्षा

भगवंत मान की बैठक में जन हितैषी कामों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जिसमें हर डीसी ऑफिस में मुख्यमंत्री सहायता केंद्र खोले जाएंगे। डीसी ऑफिस में लोगों का काम टोकन सिस्टम से किया जाए। 4-5 गांवों का क्लस्टर बनाकर डीसी स्थानीय विधायकों और प्रतिनिधियों को लेकर बड़े गांवों में जाकर लोगों के काम करेंगे।

यह भी पढ़ें- डेराबस्‍सी की फैक्‍ट्री में भीषण आग, लाखों का माल जलकर बना राख; तीन घंटे बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने पाया काबू

यह भी पढ़ें- Punjab Crime News: शराबी पति की दरिंदगी, मीट गर्म करके नहीं देने पर पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।