Manpreet Badal: मनप्रीत बादल के इस्तीफे से पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, थामा बीजेपी का दामन
पंजाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राहुल गांधी को पत्र लिखकर मनप्रीत सिंह बादल ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। इसके साथ ही मनप्रीत सिंह बादल ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
Delhi | Manpreet S Badal joins the BJP in presence of Union minister Piyush Goyal.
He, today, resigned from the primary membership of the Congress party. https://t.co/nx9VEzhlK3 pic.twitter.com/r9eOS2SEVV
— ANI (@ANI) January 18, 2023
ट्विटर पर किया ऐलान
अपने ट्विटर अकाउंट पर 2 पन्नों के पत्र में मनप्रीत बादल ने राहुल गांधी को लिखा, "जब 7 साल पहले मैंने अपनी पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब का कांग्रेस विलय किया था, तब यह सोचकर पार्टी में आया था कि कांग्रेस का एक लंबा इतिहास है। कांग्रेस में रहकर मैं पंजाब और यहां के लोगों की सेवा कर पाऊंगा। समय के साथ-साथ मुझे निराशा हाथ लगी।"— Manpreet Singh Badal (@MSBADAL) January 18, 2023
लगाए गंभीर आरोप
मनप्रीत बादल ने अपने इस्तीफे में कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि पार्टी ने मेरे द्वारा किए गए प्रयास की कोई सराहना नहीं की, बल्कि पंजाब कांग्रेस ने इसका उपहास ही उड़ाया।उन्होंने लिखा, "कांग्रेस के इस व्यवहार ने मेरा दिल तोड़ दिया है। अब मै इसके बारे में और ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। जिस तरह से कुछ लोगों को दिल्ली से डिक्टेट करने की छूट दी गई है उससे मैं निराश हूं। आपने (राहुल) कहा था कि आप पार्टी के नेताओं के बीच की दूरियों को कम करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि यह और बढ़ गई हैं। इसलिए मैं कांग्रेस की सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।"बीजेपी में हुए शामिल
बता दें कि कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आज बुधवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में मनप्रीत सिंह बादल ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मनप्रीत सिंह बादल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मनप्रीत सिंह बादल देशहित को सर्वोपरि रखते हैं। ये पूरे समय देश और विशेष कर पंजाब के बारे में सोचते हैं। मनप्रीत सिंह बादल के पार्टी में आने से पंजाब की सेवा में भाजपा अहम भूमिका निभाएगी।बीजेपी में शामिल होने के बाद मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि एक समय था पंजाब हिंदुस्तान का चांद हुआ करता था, लेकिन आज पंजाब पिछड़ रहा है। इसलिए अगर कोई पंजाब को पटरी पर चढ़ा सकता है तो वो पीएम मोदी और उनकी टीम है।How can you operate with party that's at war with itself? There are coteries. One is made LoP,another is made leader of Legislative party &these coteries fight among themselves...Such situation is there in every state, that's Congress' condition:Manpreet S Badal after joining BJP pic.twitter.com/QmEGwXlOA0
— ANI (@ANI) January 18, 2023