'कांग्रेस में आना चाहते थे भगवंत मान', नवजोत सिंह सिद्धू का दावा; मेरा डिप्टी बनने के लिए तैयार थे पंजाब के सीएम
Punjab Latest News कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह बात कही। कांग्रेस नेता के दावों पर मान की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। सिद्धू ने दावा किया कि वे मेरा डिप्टी बनने के लिए भी तैयार थे।
पीटीआई, चंडीगढ़। पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे।
भगवंत मान ने किया था संपर्क
पीटीआई के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा से एक बार उनसे संपर्क साधा था। एक मीडिया आउटलेट के साथ इंटरव्यू के दौरान जब सिद्धू से उन अफवाहों के बारे में पूछा गया कि क्या वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं और क्या पार्टी ने उनसे संपर्क किया है तो इस जवाब में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने इंटरव्यू की एक क्लिप अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर की है।
मान की नहीं आई कोई प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता के दावों पर मान की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं आपको बता सकता हूं कि किसने मुझसे संपर्क किया था। भगवंत मान साहब मेरे पास आए थे। अगर वह पूछेंगे तो मैं उन्हें वह जगह भी बताऊंगा जहां मुख्यमंत्री मिले थे।मैं आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं
कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने मुझसे कहा कि पाजी, अगर मैं उन्हें कांग्रेस में शामिल करा दूं तो मैं आपका डिप्टी बनने के लिए तैयार हूं। और उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि अगर आप आम आदमी पार्टी में आ जाएं, फिर भी वह मेरे डिप्टी बनने के लिए तैयार हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।