Move to Jagran APP

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कल विधायकों व जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई

पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कल सोमवार को पार्टी विधायकों व जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में एक प्रस्ताव पास कर पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को भेजा जाएगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Sun, 18 Jul 2021 02:31 PM (IST)
Hero Image
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ की फाइल फोटो।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कल 19 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजे कांग्रेस भवन चंडीगढ़ में पार्टी के विधायकों और ज़िला प्रधानों की बैठक बुलाई है। जाखड़ ने कहा कि इस बैठक में सभी विधायकों और ज़िला प्रधानों की तरफ से एक प्रस्ताव पास कर पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को भेजा जाएगा। 

इस प्रस्ताव पर पार्टी हाईकमान जो भी फैसला होगा उसे मंजूर किया जाएगा। इसके साथ यह भी अपील की जाएगी कि वह पंजाब संबंधी जो भी फ़ैसला लेना चाहते हैं उसका निर्णय जल्दी लिया जाए, जिससे पार्टी पंजाब के लोगों के साथ जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को जल्द हल कर सके। प्रदेश कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ ने पार्टी के सभी विधायकों और ज़िला प्रधानों से कहा है कि वह बैठक में आवश्यक रूप से शामिल हों। 

बता दें, पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस पर पार्टी में दो धड़े बन चुके हैं। गत दिवस नवजोत सिद्धू ने सुनील जाखड़, लाल सिंह व अन्य मंत्रियों से मिलकर अपनी प्रधानगी को लेकर उनसे सहयोग मांगा। सिद्धू अचानक ही सुबह पंचकूला में जाखड़ से मिलने उनके घर गए। जहां दोनों के बीच लगभग पौना घंटा बात हुई। सिद्धू ने उनसे सहयोग की मांग की और कहा कि जो भी मुद्दे होंगे वह मिलकर उठाएंगे। हालांकि इस दौरान सिद्धू से जाखड़ ने यह भी पूछा कि क्या उन्हें प्रधानगी का पत्र मिल गया है। इस पर सिद्धू चुप रहे। 

जाखड़ ने उन्हें विश्वास दिलाया कि वह पार्टी की मजबूती के लिए हर संभव सहयोग को तैयार हैं। उसके बाद सिद्धू सेक्टर 39 में मंत्रियों और सीनियर नेताओं से मिलने पहुंचे जहां उन्होंने सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, राजस्व मंत्री गुरप्रीत कांगड़, मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह सहित कई नेताओं ,विधायकों आदि से मुलाकात की। सिद्धू आज भी विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।