Punjab Farmers News: पंजाब में नरमे की फसल पर गुलाबी सुंडी का हमला, कृषि विभाग के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द
पंजाब में नरमे की फसल पर गुलाबी सुंडी ने हमला कर दिया है। इसी के मद्देनजर कृषि विभाग के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। श्री मुक्तसर साहिब बठिंडा फाजिल्का और मानसा जिलों में चार सीनियर अधिकारी तैनात किए गए हैं। अधिकारी नरमे की फसल का निरीक्षण करने के लिए खेतों का दौरा करेंगे और गुलाबी सूंडी के हमले की रोकथाम के लिए किसानों को जागरूक करेंगे।
By Inderpreet Singh Edited By: Rajat MouryaUpdated: Sun, 20 Aug 2023 08:01 PM (IST)
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Punjab Cotton Crop राज्य की नरमा पट्टी में गुलाबी सुंडी के हमले से निपटने करने के लिए पंजाब कृषि और किसान कल्याण विभाग द्वारा श्री मुक्तसर साहिब, बठिंडा, फाजिल्का, और मानसा जिलों में चार सीनियर अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही इन चार जिलों में तैनात कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की शनिवार और रविवार समेत छुट्टियां इस महीने के अंत तक रद्द कर दी गई हैं।
बठिंडा जिले के कुछ गांवों में नरमे की फसल पर गुलाबी सुंडी के हमले संबंधी रिपोर्टों का गंभीर नोटिस लेते हुए पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने चार सीनियर अधिकारियों को 31 अगस्त, 2023 तक कपास पट्टी में रहने के हुक्म दिए हैं क्योंकि अगले 15 दिन कपास की फसल के लिए बहुत अहम हैं।
कृषि मंत्री को देनी होगी खेतों की रिपोर्ट
यह अधिकारी नरमे की फसल का निरीक्षण करने के लिए खेतों का दौरा करेंगे और गुलाबी सूंडी के हमले की रोकथाम के लिए किसानों को सलाह देने के साथ-साथ फील्ड में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के कामकाज की निगरानी भी करेंगे। मंत्री ने अधिकारियों को रोजमर्रा के खेतों का दौरा करने और हैडक्वाटर को स्थिति रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए हैं।'लापरवाह अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई'
उन्होंने आगे कहा कि ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही या ढीलाई करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि यह समय नरमे की फसल को बचाने के लिए किसानों के साथ खड़े होने का है। कृषि मंत्री ने अधिकारियों को हिदायत की कि वह कीटनाशकों की दुकानों और निर्माण यूनिटों का दौरा करें। इसके साथ ही गुणवत्ता के लिए नियमित सैंपल लेने के इलावा किसानों को बेचे जा रहे कीटनाशकों की कीमत की निगरानी करने के लिए भी कहा है।