मोहाली के डेराबस्सी में बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा नौंवी का छात्र, फैली सनसनी, पुलिस के पास पहुंचा मामला
मोहाली के डेराबस्सी के सरकारी स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक छात्र से बंदूक मिली। यह बंदूक छात्र के बैग से मिली है। इसके बाद स्कूल में सनसनी फैल गई। स्कूल की तरफ से इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।
By Sandeep KumarEdited By: Ankesh ThakurUpdated: Fri, 18 Nov 2022 05:02 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मोहाली। मोहाली के डेराबस्सी स्थित सरकारी स्कूल में उस समय सनसनी फैल गई जब एक छात्र बैग में बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल डेराबस्सी में नौंवी के एक छात्र से पिस्तौल मिलने का मामला सामने आया है। जब यह बात स्कूल के दूसरे छात्रों को पता चली तो मामला और ज्यादा गरमा गया। इसके बाद स्कूल प्रबंधकों ने पिस्टल की जांच की तो वह नकली बंदूक निकली। बावजूद मामला यही नहीं थमा। इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधकों की तरफ से पुलिस को भी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर छात्र किस मकसद से नकली बंदूक लेकर स्कूल आया था।
स्कूल प्रबंधकों ने छात्र के बैग से मिली नकली बंदूक डेराबस्सी पुलिस के हवाले कर स्कूली बच्चे की शिकायत भी की है। वहीं प्रबंधकों ने स्कूल गेट के बाहर सुबह व शाम दो पुलिस कर्मियों को तैनात करने की मांग की है।जानकारी के मुताबिक स्टाफ की तरफ से स्कूल में बच्चों के बैग की तलाशी ली जा रही थी। यह तलाशी स्कूल में छुट्टी से पहले ली जा रही थी। इस दौरान नौंवी के एक छात्र का बैग का चेक करने पर उसमें से एक पिस्तौल बरामद हुई। पहले तो स्कूल स्टाफ घबरा गया, उन्हें लगा कि यह असली बंदूक है। लेकिन जब इसकी जांच की गई तो बंदूक नकली निकली। इसके बाद स्कूल की तरफ से पुलिस बुलाकर स्टूडेंट के खिलाफ शिकायत दी गई और नकली पिस्टल को भी पुलिस को सौंप दिया गया।
स्कूल प्रिंसिपल अलका मोंगा के अनुसार स्टूडेंट इसे किस उद्देश्य से स्कूल लाया था, यह अब पुलिस की जांच की विषय है। इसके अलावा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डेराबस्सी के गेट के बाहर स्कूल लगने और छुट्टी के समय पुलिस कर्मी तैनात करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल के अंदर व बाहर माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल गेट के बाहर आउटसाइडर्स के कारण न केवल लड़ाई झगड़े का खतरा बना रहता है बल्कि इन आउटसाइडर्स से स्कूली छात्राओं को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। स्कूल गेट के सामने सुबह और शाम बाइक पर आउटसाइडर्स का जमघट लगने लगता है, जिससे स्टूडेंट्स को स्कूल आने और घर जाने में भी दिक्कत पेश आ रही है।
थाना प्रभारी जसकंवल सिंह सेखों ने कहा कि छात्र के बैग से मिली नकली पिस्टल एक एयरगन है। इसे ब्लैंक या क्लोज रेंज से चलाने पर जख्मी करने के साथ इसका शॉट जानलेवा भी हो सकता है। स्टूडेंट माहिवाला गांव का है उसके घरवालों को बुलाकर बच्चे के पास एयरगन रखने की मंशा का पता लगाया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।