डेराबस्सी के विधायक एनके शर्मा ट्रैक्टर रैली के साथ मोहाली रवाना, किसानों को जमीन का उचित मुआवजा देने की मांग
डेराबस्सी के विधायक एन के शर्मा ने कहा कि आज से 6 -7 साल पहले सड़क एक्वायर करने के लिए किसानों की जमीन का 3 करोड़ मुआवजा मिलता था लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अब एक्सप्रेस-वे के लिए किसानों की जमीन का मुआवजा ठीक से नहीं मिल रहा।
By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Wed, 29 Sep 2021 01:20 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जीरकपुर। डेराबस्सी के विधायक एन के शर्मा ने बुधवार को एक्सप्रेस- वे के लिए किसानों की अधिग्रहीत जमीन का उचित मुआवजा न मिलने पर विशाल ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लिया। शर्मा ट्रैक्टर रैली के साथ मोहाली के लिए रवाना हुए, जहां से वह एक बड़े काफिले के साथ सीएम के आवास पर उनको मांग पत्र देने चंडीगढ़ रवाना होंगे। वहां पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल भी पहुंच रहे है।
एनके शर्मा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से कांग्रेस किसानों के साथ धक्का करती आई है। शिरोमणि अकाली दल किसान हिमायती पार्टी है। उन्होंने कहा कि आज से 6 -7 साल पहले सड़क एक्वायर करने के लिए किसानों की जमीन का 3 करोड़ मुआवजा मिलता था लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अब एक्सप्रेस-वे के लिए किसानों की जमीन का मुआवजा ठीक से नहीं मिल रहा। किसी किसान को 28 लाख , किसी को 90 लाख तो किसी को 30 लाख दिया जा रहा है, जो किसानों के साथ धक्केशाही है।
उन्होंने कहा एक्सप्रेस-वे के खिलाफ किसानों की बनी कमेटी धरना प्रदर्शन कर रही है लेकिन कांग्रेस सरकार किसानों के साथ धक्केशाही करने से बाज नहीं आ रही। सरकार को उनकी कोई परवाह नहीं है। शर्मा ने कहा कि जब तक सरकार किसान भाईचारे को उनकी जमीन का बनता मुआवजा नहीं देती, तब तक शिरोमणि अकाली दल किसानों के साथ संघर्ष जारी रखेगी। शर्मा ने कहा कि पूरे पंजाब से 25 हजार एकड़ जमीन एक्वायर की जा रही है। उन्होंने कहा ऐसे में किसानों को मार्केट रेट से चार गुणा अधिक मुआवजा मिले। शर्मा ने डेराबस्सी हलके की बात करते कहा कि यह हलका विकास में सबसे आगे है। यहां के किसानों को बनता मुआवजा ना मिलना किसानों से उनका हक छीनने के बराबर है। उन्होंने कहा कि आज उसी उद्देश्य से किसानों का एक बड़ा काफिला अपने हक के लिए चंडीगढ़ सीएम की कोठी के लिए रवाना हुआ है।
यह भी पढ़ें - चंडीगढ़ में आज से इन सर्विसेज के लिए एस्टेट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं, App या Website पर करें आवेदन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।