आम आदमी क्लीनिक नहीं अब वेलनेस सेंटर हो सकता है नया नाम, पढ़ें पंजाब सरकार ने क्यों बदला
पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा रोके गए 650 करोड़ रुपये के फंड को वापस पाने के लिए आम आदमी क्लीनिक का नाम बदलने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। सरकार का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना है। इस कदम से पंजाब को दोहरा लाभ मिलेगा - मोहल्ला क्लीनिकों के लिए फंड और केंद्र सरकार से स्पेशल असिस्टेंस।
राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। आर्थिक रूप से संकट में घिरी पंजाब सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा रोके गए 650 करोड़ रुपये के फंड को लेकर अब बैकफुट पर आ गई है। पंजाब सरकार आम आदमी पार्टी क्लीनिक का नाम बदलने को तैयार हो गई है।
इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने भी की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय को भी जानकारी दे दी है।
सरकार को मिलेंगे 650 करोड़
पंजाब सरकार के इस फैसले से राज्य को दोहरा लाभ मिलना तय है। एक तरफ उन्हें मोहल्ला क्लीनिकों के लिए 650 करोड़ रुपए मिल जाएंगे और दूसरा, मोहल्ला क्लीनिक योजना को लागू न करने के चलते केंद्र सरकार ने जो स्पेशल असिस्टेंस देनी बंद कर दी थी, उसका मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है।यह पिछले साल 1100 करोड़ रुपए थी और इस साल 900 करोड़ रुपए है। हालांकि, फिलहाल पंजाब को नए वित्त वर्ष के लिए निर्धारित 900 करोड़ रुपए ही मिलने की संभावना है। लेकिन पंजाब ने पिछले साल के लैप्स हुए 1100 करोड़ रुपए को लेने की कवायद भी शुरू कर दी है।
सरकार ने डिस्पेंसरियों को बदले नाम
बता दें कि राज्य में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने के बाद डिस्पेंसरियों को आम आदमी क्लीनिक में बदल दिया था। आम आदमी क्लीनिक में मुख्यमंत्री भगवंत मान की फोटो ही लगती थी। आम आदमी क्लीनिक आप की महत्वाकांक्षी योजना है। जबकि इन क्लीनिकों को चलाने के लिए केंद्र सरकार भी फंडिंग करती है।इसे लेकर केंद्र ने आपत्ति जताई थी और क्लीनिक से आम आदमी नाम हटाने को कहा था। जिस पर पंजाब सरकार तैयार नहीं हुई। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य को दिए जाने वाले फंड को रोक लिया। जो अब बढ़ कर 650 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।