Move to Jagran APP

आम आदमी क्लीनिक नहीं अब वेलनेस सेंटर हो सकता है नया नाम, पढ़ें पंजाब सरकार ने क्यों बदला

पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा रोके गए 650 करोड़ रुपये के फंड को वापस पाने के लिए आम आदमी क्लीनिक का नाम बदलने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। सरकार का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना है। इस कदम से पंजाब को दोहरा लाभ मिलेगा - मोहल्ला क्लीनिकों के लिए फंड और केंद्र सरकार से स्पेशल असिस्टेंस।

By Inderpreet Singh Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 12 Nov 2024 09:49 PM (IST)
Hero Image
पंजाब सरकार आम आदमी पार्टी क्लीनिक का नाम बदलने को तैयार हो गई है (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। आर्थिक रूप से संकट में घिरी पंजाब सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा रोके गए 650 करोड़ रुपये के फंड को लेकर अब बैकफुट पर आ गई है। पंजाब सरकार आम आदमी पार्टी क्लीनिक का नाम बदलने को तैयार हो गई है।

इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने भी की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाना है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय को भी जानकारी दे दी है।

सरकार को मिलेंगे 650 करोड़

पंजाब सरकार के इस फैसले से राज्य को दोहरा लाभ मिलना तय है। एक तरफ उन्हें मोहल्ला क्लीनिकों के लिए 650 करोड़ रुपए मिल जाएंगे और दूसरा, मोहल्ला क्लीनिक योजना को लागू न करने के चलते केंद्र सरकार ने जो स्पेशल असिस्टेंस देनी बंद कर दी थी, उसका मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है।

यह पिछले साल 1100 करोड़ रुपए थी और इस साल 900 करोड़ रुपए है। हालांकि, फिलहाल पंजाब को नए वित्त वर्ष के लिए निर्धारित 900 करोड़ रुपए ही मिलने की संभावना है। लेकिन पंजाब ने पिछले साल के लैप्स हुए 1100 करोड़ रुपए को लेने की कवायद भी शुरू कर दी है।

सरकार ने डिस्पेंसरियों को बदले नाम

बता दें कि राज्य में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने के बाद डिस्पेंसरियों को आम आदमी क्लीनिक में बदल दिया था। आम आदमी क्लीनिक में मुख्यमंत्री भगवंत मान की फोटो ही लगती थी। आम आदमी क्लीनिक आप की महत्वाकांक्षी योजना है। जबकि इन क्लीनिकों को चलाने के लिए केंद्र सरकार भी फंडिंग करती है।

इसे लेकर केंद्र ने आपत्ति जताई थी और क्लीनिक से आम आदमी नाम हटाने को कहा था। जिस पर पंजाब सरकार तैयार नहीं हुई। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य को दिए जाने वाले फंड को रोक लिया। जो अब बढ़ कर 650 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है।

क्लीनिक से हटाया जाए 'आम आदमी' नाम

केंद्र सरकार पंजाब सरकार पर दबाव बना रही थी कि वह क्लीनिक के नाम से ‘आम आदमी’ और क्लीनिक से मुख्यमंत्री भगवंत मान की फोटो हटाई जाए। बता दें कि वर्तमान में राज्य में 872 आम आदमी क्लीनिक चल रहे है।

पंजाब सरकार का दावा है कि अभी तक 2.15 करोड़ लोग आम आदमी क्लीनिक से इलाज करवा चुके हैं। क्लीनिकों में सरकार 38 प्रकार के टैस्ट और 80 प्रकार के दवाएं मुफ्त में दे रही है।

सरकार इसे आम आदमी क्लीनिक का नाम बदलने को लेकर इसलिए भी तैयार नहीं थी क्योंकि आप की राजनीति स्वास्थ्य और शिक्षा के इर्द-गिर्द चलती है। दिल्ली में आप सरकार ने मुहल्ला क्लीनिक के नाम पर इस प्रोजेक्ट को चलाया लेकिन पंजाब में इसे आम आदमी क्लीनिक का नाम दिया गया।

यह भी पढ़ें- ऐसे तांत्रिक से सावधान! बीमारी ठीक करवाने पहुंची महिला हुई शिकार, हवन के बहाने कर डाला रेप

अब वेलनेस सेंटर हो सकता है नया नाम

जानकारी के अनुसार सरकार जहां पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के फंड का प्रयोग करेगी वहां, उनका नाम बदल कर वेलनेस सेंटर कर सकती है। वहां पर मुख्यमंत्री की फोटो का या तो प्रयोग नहीं होगा या फिर यहां पर प्रधानमंत्री की भी फोटो लगेगी।

सूत्र बताते हैं कि सरकार 400 के करीब आम आदमी क्लीनिक के नाम बदलेगी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह का कहना है, हम इसे लागू कर रहे हैं। इससे स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होगी।

बता दें कि पंजाब सरकार पर वर्तमान में करीब 3.53 लाख करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ा हुआ है। बढ़ते कर्ज और कर्ज पर जाने वाले ब्याज जोकि करीब 23,900 करोड़ रुपये बनता है, के कारण पंजाब सरकार ने अपने पांव को पीछे खींचा है।

यह भी पढ़ें- मानसा पेट्रोल पंप पर ग्रेनेड हमले के पीछे भी गैंगस्टर अर्श डल्ला का हाथ, गिरफ्तार आरोपी ने बताई हमले के पीछे की वजह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।