Maur Mandi Bomb Blast मामले में पंजाब सरकार ने HC में दी स्टेटस रिपोर्ट, आरोपियों की प्रोपर्टी अटैच कर नीलामी की तैयारी
करीब पांच साल पहले मौड़ मंडी ब्लास्ट मामले में पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में एक स्टेटस रिपोर्ट दायर की है। इसमें बताया गया कि मामले में शामिल तीन आरोपियों की प्रॉपर्टी को अटैच कर दिया गया है। उन्हें निलाम किया जाएगा। हाईकोर्ट में दायर रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। मौड़ मंडी ब्लास्ट मामले में बुधवार को पंजाब सरकार ने एक स्टेटस रिपोर्ट दायर कर हाई कोर्ट को बताया कि इस मामले के तीनों आरोपित जो अभी तक भगोड़े हैं, उनकी प्रॉपर्टी अटैच कर दी गई है।
इनमें से एक आरोपित की प्रॉपर्टी की नीलामी की गई थी, लेकिन कोई भी बोली लगाने वाला नहीं आया और बाकियों की प्रॉपर्टी की भी जल्द नीलामी की जाएगी।बठिंडा के एसएसपी दीपक पारिक द्वारा हाई कोर्ट में दायर रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
हाई कोर्ट ने लगाई पंजाब सरकार को फटकार
हाई कोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लेकर अब इस पर याचिकाकर्ता को जवाब दायर करने का आदेश दिया है।पिछली सुनवाई पर हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि घटना के सात साल बाद भी सरकार अभी तक मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार करने नाकाम में रही है।
यह भी पढ़ें- जेल में बंद अमृतपाल सिंह लेगा सांसद पद की शपथ, इतने दिनों के लिए शर्तों के साथ मिली पैरोल
मुख्य आरोपित अमरीक सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने पर हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए जब्त की गई संपत्ति की नीलामी को लेकर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था और साथ ही पंजाब सरकार से अभी तक की जांच व कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट तलब की थी।गुरजीत सिंह पातड़ां ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बताया था कि इस घटना के बाद उन्होंने ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।