पंजाब सरकार ने पूर्व मंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने के दिए निर्देश, इनको मिला नोटिस
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पूर्व मंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किए हैं। नए मंत्रियों को रहने के लिए जगह बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर चेतन सिंह जौड़ामाजरा बलकार सिंह ब्रहम शंकर जिम्पा और अनमोल गगन मान को नोटिस जारी किए गए हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी की सरकार में पूर्व मंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने को लेकर नोटिस जारी किए गए है। नोटिस जारी कर जल्द सरकारी बंगला खाली करने के आदेश दिए गए हैं। जिससे नए बनाए गए मंत्रियों को रहने के लिए अलाट किया जा सके।
राज्य सिविल सचिवालय के प्रशासनिक अधिकारी ने पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, चेतन सिंह जौड़ामाजरा, बलकार सिंह, ब्रहम शंकर जिम्पा, अनमोल गगन मान को आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि मंत्री को पद से हटाने के 15 दिन के भीतर आवास खाली करना होगा।
इसलिए आप आवास खाली कर लोक निर्माण विभाग को सौंप दे ताकि नवनियुक्त मंत्रियों को आवास आवंटित किए जा सके।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।