Move to Jagran APP

दो दिनों में 981 युवाओं को सरकारी नौकरी, CM मान ने बांटे नियुक्ति पत्र; हादसे में जान गंवाने वाले जवानों के लिए भी किया एलान

Punjab पंजाब सरकार विभिन्न विभागों में रोजगार देने के लिए अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि कल मैंने पंजाब के विभिन्न विभागों में लगभग 520 नियुक्ति पत्र वितरित किए। आज 461 नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब युवाओं को यहीं रोजगार मिलेगा तो वे विदेश की ओर रुख नहीं करेंगे। वे नशे से भी दूर रहेंगे और अपनी नौकरी पर ध्यान देंगे।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 17 Jan 2024 03:17 PM (IST)
Hero Image
दो दिनों में 981 युवाओं को सरकारी नौकरी, CM मान ने बांटे नियुक्ति पत्र
एएनआई, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज अलग-अलग विभागों के लिए युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब सरकार विभिन्न विभागों में रोजगार देने के लिए अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि कल मैंने पंजाब के विभिन्न विभागों में लगभग 520 नियुक्ति पत्र वितरित किए। आज 461 नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब युवाओं को यहीं रोजगार मिलेगा तो वे विदेश की ओर रुख नहीं करेंगे। वे नशे से भी दूर रहेंगे और अपनी नौकरी पर ध्यान देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मुकेरियां में हुए सड़क हादसे में हमारे पंजाब पुलिस के जवानों की जान चली गई।

हवलदार भर्ती की करवाई जाएगी जांच

मान ने कहा कि पंजाब ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (पीबीओआई) विंग में हवलदारों की भर्ती के साथ जांच की गुणवत्ता में सुधार लाने में मदद मिलेगी और दोषियों को सजा दिलाने की दर में और विस्तार होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को मुकाबले की परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण देने के लिए आठ हाई- टेक सेंटर खोल रही है। यह सेंटर नौजवानों को यूपीएससी की परीक्षा के पास करने और राज्य और देश में नामवर पदों पर बैठने के लिए मानक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य नौजवानों को उच्च पदों पर बिठा कर देश की सेवा में लगाना है।

जवानों को मिलेंगे एक करोड़

पॉलिसी के मुताबिक पंजाब सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की सहायता राशि और एक करोड़ रुपये की बीमा राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस हमारा गौरव है और हम हमेशा अपने बहादुर जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं।

आज सुबह हुआ था हादसा

पंजाब के होशियारपुर जिले के मुकेरिया में आज सुबह पंजाब सशस्त्र पुलिस की एक बस ट्रैक्टर से टकरा गई। इस दुर्घटना में महिला सहित तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गई जबकि हादसे में कई घायल हो गए। बस में मौजूद 15 से 20 पुलिसकर्मी जालंधर पीएपी सेंटर से गुरदासपुर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले सियासी पारा गर्म, कांग्रेस प्रत्याशी बंटी की हिरासत के मामले में HC ने आज पांच बजे तक मांगी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: आम चुनाव से पहले मुख्यमंत्री मान ने किया दावा, पंजाब की सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करेगी AAP

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।