Farmers Protest में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को मिली सरकारी नौकरी, 25 बने क्लर्क; 5 को सेवादार पद पर तैनाती
Punjab News पंजाब सरकार ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन (Farmers Protest) में जान गंवाने वाले 30 किसान परिवारों के वारिसों को नौकरी दी है। कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने इनमें से 25 लोगों को कृषि और किसान कल्याण विभाग में क्लर्क और पांच को सेवादार के रूप में नियुक्ति पत्र सौंपे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 30 किसान परिवारों के वारिसों तो नौकरियां दी।
कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने इनमें से 25 लोगों को कृषि और किसान कल्याण विभाग में क्लर्क और पांच को सेवादार के रूप में नियुक्ति पत्र सौंपे।इसके अलावा पशुपालन विभाग में दो वेटरनरी इंस्पेक्टर और चार क्लर्क, जिनमें से तीन को अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिली है, के अतिरिक्त डेयरी विकास विभाग में दो स्टेनोग्राफरों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
अब तक 44974 सरकारी नौकरियां दी गईं
मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा अब तक राज्य के युवाओं को अब तक विभिन्न विभागों में 44,974 सरकारी नौकरियां प्रदान की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह भर्ती पूरी तरह से मेरिट के आधार पर और पारदर्शी तरीके से की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार नौजवानों को नौकरी देने की प्रक्रिया में लगातार आगे बढ़ रही है।
तीन कृषि कानूनों का किया विरोध
तीन कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ सैकड़ों किसानों ने प्रदर्शन किया था। किसानों का यह आंदोलन नवंबर 2020 से दिसंबर 2021 तक जारी रहा। इस अवधि के दौरान किसान दिल्ली की सीमाओं पर डटे रहे और तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े रहे।हालांकि, इस बीच किसानों और केंद्र सरकार के बीच में वार्ता भी हुई, लेकिन उसका कोई भी परिणाम सामने नहीं आया। आखिर में केंद्र सरकार ने तीनों कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया। इस आंदोलन में पंजाब के सैकड़ों किसानों की जान गई थी।यह भी पढ़ें- Jalandhar News: नकोदर में बाल-बाल बचा बड़ा हादसा, इनोवा चालक ने तोड़ा रेलवे क्रॉसिंग फाटक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।