Punjab News: 'पंजाब सरकार जल्द शुरू करेगी शुगर मिल', वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने किसानों को दिया आश्वासन
पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शुगर मिलों को जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है। गन्ने की कटाई शुरू होने के बावजूद अभी तक मिलों की पिराई का काम शुरू न होने के कारण किसानों में रोष को शांत करने के लिए वित्तमंत्री ने बैठक बुलाई। इस बैठक में किसानों ने गन्ने से जुड़ी अपनी दोनों मांगे रखी। गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य तुरंत निर्धारित कर किया जाए।
By Inderpreet Singh Edited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 08:32 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार जल्द ही अपनी शुगर मिलों को शुरू कर देगी। गन्ने की कटाई शुरू होने के बावजूद अभी तक मिलों की पिराई का काम शुरू न होने के कारण किसानों में पनपे रोष को शांत करने के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने यह आश्वासन भारतीय किसान यूनियन के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल को उस समय दिया जब वह बैठक करने के लिए आज चंडीगढ़ में आए हुए थे।
बैठक में किसानों ने रखी मांग
इस बैठक में किसानों ने गन्ने से जुड़ी अपनी दोनों मांगे रखते हुए कहा कि गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य तुरंत निर्धारित कर किया जाए और मिलों को शुरू किया जाए। जिस पर वित्त मंत्री ने किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि मिलों को दो-तीन दिन में ही शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन गाने की कीमत संबंधी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इसकी बैठक होनी है , उसमें ही यह विचार किया जाएगा।
किसानों के बच्चों को नौकरियां देने का भी उठाया मुद्दा
किसान नेताओं ने अन्य मांगों के अलावा किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के बच्चों को नौकरियां देने का मामला भी उठाया और कहा कि अभी भी बहुत से केस ऐसे हैं जिन्हें नौकरी नहीं मिली है।यह भी पढ़ें: High Court: कानूनी नोटिस और मांग पर सक्षम प्राधिकारी लेंगे निर्णय, पंजाब में निजी कोचिंग को लेकर बोला हाईकोर्ट
वित्त मंत्री ने आश्वासन लिया कि लंबित केसों का निपटारा जल्द ही कर दिया जाएगा। इसके अलावा किसान नेताओं ने कर्ज के कारण आत्महत्या जैसे कदम उठाने वाले किसानों के लिए भी मुआवजा राशि जल्द अदा करने की मांग उठाई जिस पर चीमा ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले पर भी सरकार विचार कर रही है।
तीन दिवसीय मार्च की तैयारियों को अंतिम रूप
बाद में चीमा ने बताया कि किसानों की जिन मांगों का उनसे संबंध था वह हल कर दी गई है और किसानों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह धरने पर नहीं बैठेंगे। शेष मांगों को संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। 26 को चंडीगढ़ कूच करेंगे किसान उधर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में 26 नवंबर से 28 नवंबर तक सभी राज्यों की राजधानियों में होने वाले प्रदर्शन के तहत चंडीगढ़ में होने वाले तीन दिवसीय मार्च की तैयारियों और रूट को अंतिम रूप दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।