Kirandeep Kaur को हिरासत में लेने पर SGPC ने उठाए सवाल, कहा- 'मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रही सरकार'
Kirandeep Kaur शनिवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पंजाब सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। एसजीपीसी ने पंजाब सरकार पर आतंक का माहौल बनाने और उसके मानवाधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। बता दें कि अमृतपाल की तलाश लगातार जारी है।
By AgencyEdited By: Swati SinghUpdated: Sat, 22 Apr 2023 09:30 AM (IST)
चंडीगढ़, एएनआई। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को हिरासत में लेने पर सियासत तेज हो गई है। किरणदीप कौर को एयरपोर्ट पर रोकने के एक्शन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। अब शनिवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने पंजाब सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। एसजीपीसी ने पंजाब सरकार पर "आतंक का माहौल" बनाने और उसके मानवाधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
बता दें कि देश में गुरुद्वारों के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार संस्था एसजीपीसी ने अब सरकार पर ही सवाल खड़े किए हैं। एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर पर सरकार के एक्शन पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पंजाब का इतिहास बेटियों और बहनों की रक्षा और सम्मान का रहा है, लेकिन वर्तमान सरकार का बेटियों पर शक करते हुए इस तरह रोकना सही नहीं है।
Condemning the act of stopping Bibi Kirandeep Kaur, wife of Amritpal Singh at Sri Guru Ramdass International Airport, Amritsar from boarding a flight to London, the Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) President Harjinder Singh Dhami said that the Punjab government and… pic.twitter.com/KeQ1UMnZ7N
— Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (@SGPCAmritsar) April 21, 2023
धामी ने की सरकार की निंदा
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को रोकने की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन युवाओं में दहशत का माहौल बना रहे हैं। पंजाब का माहौल खराब करने के लिए लगातार ये एक्शन लिए जा रहे हैं।मानवाधिकारों का है उल्लंघन
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि ऐसी हरकतें सरकार को शोभा नहीं देती जो पंजाब की मान्यताओं का अपमान करती हैं। पंजाब हमेशा से लड़कियों और औरतों की रक्षा करती आई है, लेकिन अब सरकार उनका अपमान कर रही है।धामी ने कहा कि यह प्रत्येक नागरिक का अधिकार है कि वह अपने परिवार से मिले और कहीं भी जाए और कौर को बिना किसी आरोप के हिरासत में लेना "मानवाधिकारों का उल्लंघन" है। एसजीपीसी ने ट्वीट किया कि बिना आरोप के किसी को हिरासत में लेना मानवाधिकारों का सीधा उल्लंघन है और सरकार को ऐसे कृत्यों से बचना चाहिए। एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा कि बीबी किरणदीप कौर को हवाई अड्डे पर रोकने की कार्रवाई ने सरकार के लिए कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
अमृतपाल की पत्नी को एयरपोर्ट पर रोका गया था
बता दें कि 20 अप्रैल को भगोड़े अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर को एयर इंडिया की फ्लाइट से बुक किया गया था, जो यहां श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोपहर 2.30 बजे उड़ान भरने वाली थी। अमृतपाल सिंह की पत्नी और ब्रिटेन की नागरिक किरणदीप कौर को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 117 से 14:30 बजे बर्मिंघम की यात्रा करनी थी। 12:20 बजे उन्होंने इमिग्रेशन काउंटरों को सूचना दी लेकिन चूंकि उनका लुक आउट था।
किरणदीप कौर के खिलाफ सर्कुलर जारी किया गया था, इसके चलते आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें यात्रा करने की अनुमति नहीं दी और उन्हें हिरासत में ले लिया। इससे पहले पुलिस सूत्रों ने कहा था कि उन्हें आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने विमान में सवार होने से रोक दिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।