चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले सियासी पारा गर्म, कांग्रेस प्रत्याशी बंटी को बंधक बनाने के मामले में HC ने मांगी रिपोर्ट
Chandigarh Mayor Election 2024 पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने मंगलवार रात याचिका पर सुनवाई करते हुए चंडीगढ़ के सरकारी वकील को आदेश दिया है कि वह कांग्रेस पार्षद की अवैध हिरासत के मामले की जांच कर बुधवार शाम पांच बजे तक हाई कोर्ट में रिपोर्ट सौंपे। याचिका में आरोप लगाया गया है कि जसबीर सिंह को पुलिस ने होटल में अवैध बंधक बनाकर रखा हुआ है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कल चंडीगढ़ मेयर चुनाव है। लेकिन इससे पहले सियासत में उथल-पुथल तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी के मेयर पद से प्रत्याशी जसबीर सिंह बंटी को अवैध बंधक बनाने के मामले में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में आधी रात को सुनवाई हुई।
इस संदर्भ में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने मंगलवार रात याचिका पर सुनवाई करते हुए चंडीगढ़ के सरकारी वकील को आदेश दिया है कि वह कांग्रेस पार्षद की अवैध हिरासत के मामले की जांच कर बुधवार शाम पांच बजे तक हाई कोर्ट में रिपोर्ट सौंपे।
अवैध बंधक बनाया गया जसबीर
याचिका में आरोप लगाया गया है कि जसबीर सिंह को पुलिस ने होटल में अवैध बंधक बनाकर रखा हुआ है, उसे बाहर नहीं आने दिया जा रहा है। इस लेकर शहर के सीनियर कांग्रेस नेता हरमोहिंदर सिंह ने जसबीर सिंह को पुलिस द्वारा अवैध तरीके से बंधक बनाए जाने को लेकर हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की है।देर रात जस्टिस आलोक जैन ने इस याचिका पर सुनवाई कर चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस जारी किया है और चंडीगढ़ के पब्लिक प्रॉसिक्यूटर को आदेश दिए हैं वह मामले की जांच कर बुधवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट दे और अगर आरोप सही पाए गए तो तय कानून के तहत कारवाई करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।