Punjab News: ट्रांसजेंडर कैदी के संग 12 लोगों ने किया दुष्कर्म, जेलों में अलग बैरिक नहीं होने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
जेलों में अलग बैरिक होने और थानों में अलग लॉकअप होने के सिलसिले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकारों से जवाब मांगे थे। इस क्रम में चंडीगढ़ और केंद्र ने अदालत से समय मांगा। बता दें कि इस मामले में उच्च न्यायालय में एडवोकेट सनप्रीत सिंह ने याचिका दायर की थी। जिसमें जेलों में ट्रांसजेंडरों की स्थिति के बारे में बताया गया था।
राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। जेलों में ट्रांसजेंडर कैदियों के लिए अलग बैरिक व थानों में अलग लॉकअप मौजूद नहीं होने के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई के दौरान पंजाब के जेल महानिदेशक ने इस मामले में उठाए गए कदमों की जानकारी हाईकोर्ट में दी।
सुनवाई के दौरान केंद्र व चंडीगढ़ प्रशासन ने साल 2019 में ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिए हाईकोर्ट से समय देने की मांग की।
इस मामले में याचिका दाखिल करते हुए एडवोकेट सनप्रीत सिंह ने हाईकोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने साल 2019 में ट्रांसजेंडर प्रोटेक्शन एक्ट पास किया था और साल 2020 में इससे जुड़े नियम अधिसूचित किए थे।
'ट्रांसजेंडर कैदियों को मिले सुविधाएं'
10 जनवरी 2022 को केंद्र सरकार ने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों व डीजी जेल को पत्र लिखा था और ट्रांसजेंडर कैदियों के लिए अलग सुविधाओं की व्यवस्था करने को कहा था।
यह भी पढ़ें- पंजाब में लागू होगी PM Shri Yojana, राज्य सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र; 515 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद
याची ने कहा कि में जेलों में ट्रांसजेंडर कैदियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग बैरिक होने चाहिए। इसके साथ ही थाने व चौकियों में ट्रांसजेंडर कैदियों के लिए अलग लॉकअप की सुविधा होनी चाहिए। ट्रांसजेंडरों को जेलों में पुरुष कैदियों के साथ नहीं रखा जा सकता।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।