Punjab: HC ने CBI को दिया भूमि विवाद मामले की जांच करने का आदेश, कटघड़े में घिरे सिविल जज और पंजाब पुलिस
भूमि विवाद मामले की जांच के आदेश हाई कोर्ट ने सीबीआई को दिए हैं। हाई कोर्ट ने कहा कि अदालत सिविल जज के खिलाफ आरोपों पर आगे टिप्पणी करना उचित नहीं समझती है। हाई कोर्ट के जस्टिस पंकज जैन ने कहा कि मामले के तथ्यों से चौंकाने वाली कहानी सामने आई है कि कैसे बेईमान तत्वों द्वारा कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग किया गया।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 27 Oct 2023 12:09 PM (IST)
दयानंद शर्मा , चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को एक भूमि विवाद मामले की जांच करने का आदेश दिया है जिसमें एक सिविल जज व पुलिस पर आरोपित व्यक्तियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया गया है। हाई कोर्ट ने सिविल जज (जूनियर डिवीजन)/न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नवरीत कौर के खिलाफ आरोपों की जानकारी प्रशासनिक जज (हाई कोर्ट के जज) को भी भेजने का आदेश दिया।
जज के खिलाफ आरोपों पर टिप्पणी करना उचित नहीं समझती अदालत
हाई कोर्ट ने कहा कि अदालत सिविल जज के खिलाफ आरोपों पर आगे टिप्पणी करना उचित नहीं समझती है। हाई कोर्ट के जस्टिस पंकज जैन ने कहा कि मामले के तथ्यों से चौंकाने वाली कहानी सामने आई है कि कैसे बेईमान तत्वों द्वारा कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग किया गया। हाई कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को मामले की जांच करने का निर्देश देने से पहले कहा, याचिकाकर्ताओं ने इसे 'फोरम शॉपिंग' कहा था, लेकिन यह उससे परे लगता है।
पीठ ने कहा यह अदालत इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो शीघ्रता से, बेहतर होगा कि छह महीने के भीतर जांच पूरी कर लेगा। पीठ ने इस मामले में "आरोपितों के अवैध मंसूबों" को पूरा करने के लिए जिस तरह से कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई और समय-समय पर अपना रुख बदलने में पंजाब पुलिस के आचरण पर गौर किया। जस्टिस जैन ने कहा सिस्टम पर पड़ने वाले प्रदूषक प्रभाव को शुरुआत में ही खत्म करने की जरूरत है और किसी भी प्रदूषक के खिलाफ कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है।
मामला क्या है
मामला 100 करोड़ की जमीन के स्वामित्व से संबंधित है, जो पंजाब के मोहाली जिले में दिल्ली स्थित गुरु नानक विद्या भंडार ट्रस्ट की थी। पुलिस स्टेशन जीरकपुर में दर्ज एक एफआईआर में आरोप लगाया गया कि कुछ व्यक्तियों ने जमीन पर मालिकाना हक हासिल करने के लिए एक फर्जी ट्रस्ट बनाया और जाली दस्तावेज बनाए। एफआईआर, जो कि मोहाली के जीरकपुर में 8 एकड़ जमीन से संबंधित है, में उल्लेख किया गया है कि यह जमीन 1986 में खरीदी गई थी और तब से जमीन का कब्जा ट्रस्ट के पास है।
यह भी पढ़ें: Punjab News: नहीं बदलेगा 60 साल पुराना नेहरू अस्पताल का स्वरूप, मरीजों का बोझ कम करेगा PGI
जमीन हड़पने के लिए दस्तावेजों में जालसाजी का आरोप लगाने के अलावा, शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपित व्यक्ति मार्च 2022 में वहां के सुरक्षा गार्डों की पिटाई करने के लिए संपत्ति में घुस गए थे। ट्रस्ट ने अंततः इस साल की शुरुआत में हाई कोर्ट दरवाजा खटखटाया और ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा करने के कथित अवैध प्रयासों की सीबीआई या विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग की।
ट्रस्ट ने दलील दी कि आरोपित डेरा बस्सी की एक अदालत से अंतरिम निषेधाज्ञा प्राप्त करने में भी कामयाब रहा। हालांकि, बाद में यह आदेश इस टिप्पणी के साथ रद्द कर दिया गया कि इसे दस्तावेजों को गलत तरीके से पेश करके प्राप्त किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।