Move to Jagran APP

Punjab-Haryana Holi Celebration: चंडीगढ़ में रंग-गुलाल लगाकर जमकर मनाई गई होली, सड़कों पर डांस करते झूम उठे युवा

पंजाब हरियाणा और उनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में बुधवार को उत्साह और उल्लास के साथ होली मनाई गई। लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया रंगों से भरे गुब्बारे फेंके और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। लोगों ने दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात की और चेहरे पर गुलाल लगा गुजिया भेंट की।

By AgencyEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 08 Mar 2023 02:35 PM (IST)
Hero Image
चंडीगढ़ में रंग-गुलाल लगाकर जमकर मनाई गई होली, सड़कों पर डांस करते झूम उठे युवा
चंडीगढ़, पीटीआई । पंजाब, हरियाणा और उनकी संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में बुधवार को उत्साह और उल्लास के साथ होली मनाई गई। लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया, रंगों से भरे गुब्बारे फेंके और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। लोगों ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात की और एक-दूसरे के चेहरे पर 'गुलाल' लगाया। सिर्फ रंग-गुलाल ही नहीं इसके अलावा पारंपरिक मिठाई 'गुजिया' भेंट की।

मोटरबाइकों से सड़कों पर झूम उठे युवा 

चंडीगढ़ की गालियों में हर रंग के रंग और गुलाल की महक सड़कों और गलियारों में छाई रही। होली के इस पावन अवसर पर सभी उम्र के लोगों ने इस त्यौहार को मनाया। 'होली है' का माहौल तो तब बना जब मौज-मस्ती करने वालों के समूह मोटर बाइकों से सड़कों पर झूम उठे। सभी अपनी-अपनी बाइकों से रंग और गुलाल उड़ाते हुए सड़कों पर होली कहलते नजर आए। 

गानों पर डांस करते नजर आए लोग 

युवाओं ने लोकप्रिय गानों पर नृत्य किया और 'पिचकारी' से लैस बच्चों ने एक-दूसरे का पीछा किया और छतों से लोगों पर पानी से भरे गुब्बारे फेंके। कुछ होटलों और रिसॉर्ट्स ने स्नैक्स और बुफे के साथ रेन डांस पार्टियों का आयोजन किया था। यहां भी लोगों ने होली खेलते हुए खूब आनंद लिया।

होली के दिन हुडदंग से बचने के लिए पुलिस तैनात 

पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पुलिस ने एक सुरक्षित और आनंदमय होली सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की थी। यहां गुंडागर्दी के खिलाफ चेतावनी जारी की गई, जबकि पुलिस कंट्रोल रूम वैन और स्थानीय पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस की विशेष टीमों को कई जगहों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने, तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने की घटनाओं को रोकने के लिए तैनात किया गया था।

पंजाब और हरियाणा के सीएम ने दी होली की बधाई

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके हरियाणा के समकक्ष मनोहर लाल खट्टर ने रंगों के त्योहार पर अपनी-अपनी अवाम को बधाई भी दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।