Lok Sabha Session 2024: संसद में गूंजे पंजाब के मुद्दे, सांसदों ने मांगा कैंसर का फ्री इलाज और फसलों पर MSP
Lok Sabha Session 2024 मानसून सत्र में इस बार पंजाब के सांसदों ने संसद में पंंजाब के मुख्य मुद्दे उठाए हैं। लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने राज्य में कैंसर का फ्री इलाज का मुद्दा उठाया। वहीं किसानों के हित में भी सांसदों ने आवाज उठाई। फसलों पर एमएसपी की गारंटी व किसानों की खेती कर्ज माफी जैसे मुद्दे भी संंसद में गूंजे।
जागरण संवाददाता, लुधियाना/फाजिल्का/पटियाला। Lok Sabha Session 2024: संसद में पंजाब के मुद्दे गूंज रहे हैं। राज्य के नवनिर्वाचित सांसद शुक्रवार को लगातार राज्य की आवाज उठा रहे हैं। इन सांसदों ने कैंसर के फ्री इलाज, सीमावर्ती गांवों में जमीनों के मालिकाना अधिकार, फसलों पर एमएसपी की गारंटी व किसानों की खेती कर्ज माफी जैसे मुद्दे उठाए।
वड़िंग ने कैंसर के फ्री इलाज का उठाया मुद्दा
लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कैंसर के फ्री इलाज का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पंजाब में बड़ी संख्या में लोग कैंसर से पीड़ित हैं। संसद सदस्य होने के नाते उन्होंने पिछले पौने दो माह में सबसे अधिक कैंसर पीड़ित मरीजों की चिट्ठियों पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि उन्हें प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से मदद मिल सके।
उन्होंने कहा कि कैंसर के इलाज के लिए गरीब लोग धक्के खा रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या हम कैंसर पीड़ित लोगों, भले ही वे गरीब हों या मध्यम वर्ग के, का फ्री इलाज करवा सकते हैं।
मालवा क्षेत्र में बड़ी संख्या में कैंसर पीड़ित मरीज
पंजाब में विशेष रूप से मालवा क्षेत्र में बड़ी संख्या में कैंसर पीड़ित मरीज हैं और वे प्रधानमंत्री रिलीफ फंड से आर्थिक मदद पाने के लिए सांसदों से हस्ताक्षर करवाते हैं। वड़िंग के प्रश्न के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आयुष्मान योजना में 50 करोड़ लोगों को इस मद में पांच लाख की वार्षिक मदद देने का प्रविधान है।
यह भी पढ़ें: लोकसभा में चन्नी की बात सुन खुश हुए सांसद अमृतपाल के माता-पिता, बोले- अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी
कई योजनाओं में बीपीएल का इलाज तो फ्री किया जाता है और भी कई प्रक्रियाओं से मरीजों को मदद दी जाती है। फिरोजपुर से सांसद शेर सिंह घुबाया ने बताया कि फिरोजपुर व फाजिल्का के सीमावर्ती गांव 200 किलोमीटर के एरिया में पाकिस्तान के बार्डर से लगते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।