Kangana Ranaut: 'थप्पड़ से भी नहीं लिया सबक...', कंगना के खालिस्तान से जुड़े बयान पर तिलमिलाए पंजाब के ये नेता
मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ दुर्व्यवहार मामले में कई राजनेताओं के रिएक्शन आ रहे हैं। इसके साथ ही कंगना के पंजाब के खिलाफ बयान देने पर भी पंजाब के नेताओं ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। बठिंंडा से नवनिर्वाचित सांसद हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खेहरा ने कंगना रनौत के बयानों को लेकर उन्हें गलत ठहराया है।
कंगना पर बरसीं हरसिमरत कौर
इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए। पंजाबियों को आतंकवादी या आतंकवादी होने का आरोप लगाने की किसी को अनुमति नहीं देनी चाहिए। शायद उन्हें नहीं पता कि पंजाबी देशभक्त हैं, देश की सीमाओं की चौकीदारी करते हैं और देश के लिए अनाज के खजाने भरते हैं।I urge union govt to focus on farmer grievances & fulfill the promises made. No one should be allowed to label Punjabis as atankwadi or ugarwadi and fan communal divisions. Punjabis are foremost patriots, serving the nation on the borders and as food providers. We deserve better.
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) June 6, 2024
CISF जवान के पक्ष में आए सुखपाल सिंह खेहरा
I vehemently condemn the hate mongering of fascist @KanganaTeam Kangana Ranaut spreading hatred against farmers & Punjab. I never support any kind of violence but she was slapped by CISF personnel Kulwinder Kaur due to her own nefarious divisive agenda and her hate for farmers.… pic.twitter.com/TH5AAivOXp
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) June 6, 2024