Punjab Lok Sabha Election 2024: आज से चुनावी मैदान में उतरने के लिए नामांकन भरेंगे प्रत्याशी, इस दिन तक मिलेगा मौका
पंजाब और चंडीगढ़ (Punjab and Chandigarh Lok Sabha Election 2024) में आज से प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। एक जून को पंजाब और चंडीगढ़ में वोटिंग है। ऐसे में प्रत्याशी आज से नोमिनेशन भर सकेंगे।यह नामांकन प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी। वहीं 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 17 मई तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab Lok Sabha Election 2024: राज्य में 1 जून को होने वाले मतदान के लिए चुनावी प्रक्रिया 7 मई यानी मंगलवार से शुरू हो जाएगी। आयोग मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर देगा। इसी के साथ नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 14 मई तक चलेगी। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 17 मई तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते है।
आज से शुरू हो जाएगी प्रक्रिया
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार पर जो खर्च होगा वह प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि नामांकन भरने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी।
उधर मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य की 13 सीटों के लिए जनरल और पुलिस पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।
यह भी पढ़ें- सीएम मान की पत्नी तक पहुंचा बयानबाजी का सिलसिला, बादल ने केबल टेलीविजन नेटवर्क पर कब्जा करने के लगाए आरोप
यह सभी अधिकारी 14 मई से अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि अलग-अलग राज्यों के 13 आईएएस अधिकारियों को जनरल आब्जर्वर लगाया गया है जबकि 7 आईपीएस अधिकारियों को पुलिस आब्जर्वर नियुक्त किया गया है।
यह सभी अधिकारी मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की चुनाव आचार संहिता संबंधी नियमों और हिदायतों की पालना को यकीनी बनाने के लिए अपनी ड्यूटी निभाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।