Punjab Politics: पूर्व ADGP गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने थामा कांग्रेस का 'हाथ', इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
Punjab Politics कुछ समय पहले पंजाब के आइपीएस अधिकारी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ली थी। अब उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। गुरिंदर सिंह ढिल्लों के पास स्पेशल एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर का चार्ज था। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह फिरोजपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते हैं। बता दें पंजाब में सिर्फ इसी सीट पर कांग्रेस ने अभी तक प्रत्यासी नहीं उतारा है।
जेएनएन, चंडीगढ़। Punjab Latest News: पूर्व एडीजीपी गुरिंदर सिंह ढिल्लों कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में प्रीमेच्योर रिटायरमेंट ले ली थी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह फिरोजपुर से चुनाव लड़ेंगे।
फिरोजपुर से बन सकते हैं उम्मीदवार
कांग्रेस ने फिरोजपुर को छोड़कर शेष सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने हालांकि पिछले दिनों रिटायरमेंट लेने के बाद कहा था कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसलिए वह समय से पहले रिटायरमेंट ले रहे हैं। संभावना है कि गुरिंदर सिंह फिरोजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाएं।
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पंजाब मामलों के प्रभारी देवेंद्र यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया। ढिल्लों पंजाब पुलिस में एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर थे।
तीस साल नौकरी करने के बाद लिया VRS
1997 बैच के आइपीएस अधिकारी गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने नौकरी छोड़ दी है। 30 साल नौकरी करने के बाद उन्होंने वीआरएस ले लिया है। ढिल्लों ने जब रिटायरमेंट लिया तो बातचीत में उन्होंने कहा कि वीआरएस लेकर वह खुद ऐसा महसूस कर रहे है जैसे पिंजरे से आजाद हो गए हो।
हालांकि उस दौरान उन्होंने कहा था कि राजनीति में आने का फैसला उनका परिवार करेगा। ढिल्लों ने कहा कि उन्होंने अपनी 30 साल की सर्विस पूरी कर ली थी। 58 साल की उम्र हो गई थी।
परमपाल कौर भी ले चुकीं वीआरएस
वीआरएस लेकर राजनीति में आने वाले ढिल्लों पहले अधिकारी नहीं है। बीते दिनों आइएएस अधिकारी परमपाल कौर ने भी वीआरएस ली थी। इसके बाद उन्होंने भाजपा ज्वाइंन कर ली थी। पार्टी ने उन्हें बठिंडा से उम्मीदवार बनाया है।
इसी साल 2015 बैच के आइएएस अधिकारी करनैल सिंह ने अपना इस्तीफा सरकार को भेजा था। वह कपूरथला के डीसी रह चुके है। लेकिन कई दिनों से तैनाती न मिलने से नाराज चल रहे थे। उनके सेवानिवृत होने को कुछ ही समय बचा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।