Punjab Mega PTM: शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों से की स्पेशल अपील, कहा- '16 दिसंबर को होने वाली PTM में जरूर हों शामिल'
Punjab Mega PTM शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने अभिभावकों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को अभिभावक-शिक्षक बैठक में अवश्य उपस्थित हों और अपने बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में पंजाब में चल रही शिक्षा क्रांति का गवाह बनें। पंजाब के सरकारी स्कूलों में रिकॉर्ड तोड़ सुधार देखने को मिलेगा।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 15 Dec 2023 04:53 PM (IST)
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में 16 दिसंबर को अभिभावक और शिक्षक बैठक (Mega PTM) होने जा रही है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने अभिभावकों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।
हरजोत ने कहा कि 16 दिसंबर को अभिभावक-शिक्षक बैठक में अवश्य उपस्थित हों और अपने बच्चों के शैक्षणिक प्रदर्शन की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में पंजाब में चल रही शिक्षा क्रांति का गवाह बनें। पंजाब के सरकारी स्कूलों में रिकॉर्ड तोड़ सुधार देखने को मिलेगा।
ਸਿੱਖਿਆ ਮੰਤਰੀ @harjotbains ਦੀ ਮਾਪਿਆਂ ਨੂੰ ਖ਼ਾਸ ਅਪੀਲ!!
— AAP Punjab (@AAPPunjab) December 15, 2023
16 ਦਸੰਬਰ ਨੂੰ ਹੋਣ ਵਾਲੀ ਮਾਪੇ-ਅਧਿਆਪਕ ਮਿਲਣੀ ‘ਚ ਜ਼ਰੂਰ ਪਹੁੰਚੋ ਤੇ ਆਪਣੇ ਬੱਚਿਆਂ ਦੀ ਵਿੱਦਿਅਕ ਪਰਫਾਰਮੈਂਸ ਬਾਰੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰੋ
ਪੰਜਾਬ ‘ਚ ਚੱਲ ਰਹੀ ਸਿੱਖਿਆ ਕ੍ਰਾਂਤੀ ਦੀ ਗਵਾਹੀ ਭਰੋ
ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ‘ਚ ਹੋਏ ਰਿਕਾਰਡ ਤੋੜ ਸੁਧਾਰਾਂ ਨੂੰ ਵੇਖੋ… pic.twitter.com/BWu3yxsfPm
यह होगी मेगा मीटिंग की टाइमिंग
इस मेगा मीटिंग का एलान पंजाब के मुख्यमंत्री ने किया। मान ने बताया कि इस मीटिंग (Mega PTM) में स्कूलों के बच्चों की पूरी जानकारी उनके अभिभावकों को दी जाएगी। वहीं मान ने सभी पंजाब के अभिभावकों से इस मीटिंग में जुड़ने की अपील भी की। यह मीटिंग शनिवार को सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर के 3:30 बजे तक चलेगी।यह भी पढ़ें: Punjab Agro की ओर से तैयार किया गया Tomato Soup छू रहा नई ऊंचाईयां, अब शताब्दी में भी परोसा जाएगा लाल टमाटरों का सूपयह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में बिजली क्षेत्र के कर्मचारियों को मिलेगा दुर्घटना मुआवजा, मान सरकार ने नीति का किया ऐलान