Punjab News: बिक्रम मजीठिया को क्लीन चिट देने के लिए ED की एंट्री पर AAP ने उठाए सवाल, बोली- PM मोदी और BJP से हैं अच्छे संबंध
मजीठिया को ड्रग्स केस में क्लीन चिट देने के लिए ईडी की एंट्री पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। आप का कहना है कि ईडी के जरिए जांच मजीठिया को बचाने के लिए की जा रही है। हालांकि आप नेता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी अपनी जांच जारी रखेगी और इस मामले में सभी दोषियों को सजा दिलाएगी।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से संबंधित ड्रग्स केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एंट्री पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। आप पंजाब के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि ईडी के माध्यम से जांच मजीठिया को क्लीन चिट देने के लिए है क्योंकि उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से उनके अच्छे संबंध हैं।
आप नेता ने कहा कि मजीठिया को लगता है कि ईडी के पास मामला जाने से उनको क्लीन चिट मिल जाएगी क्योंकि ईडी केंद्र सरकार के अधीन है लेकिन इससे उन्हें खास राहत नहीं मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी अपनी जांच जारी रखेगी और इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करके सभी दोषियों को सजा दिलाएगी। जैसे ही इन्वेस्टिगेशन अंजाम तक पहुंचेगा, चालान पेश हो जाएगा। एसआईटी पूरी स्वतंत्रता पूर्वक कम कर रही है और आगे भी करती रहेगी।
नील गर्ग ने कहा कि गैंगस्टर, माफिया, ड्रग तस्कर और भ्रष्टाचारी ये सभी पंजाब के दुश्मन हैं। इन सब पर एक समान कार्रवाई होगी। आप सरकार किसी भी तरह की बदले की राजनीति नहीं कर रही है। जिसने भी पंजाब के लोगों के साथ गलत किया है सरकार उस पर कार्रवाई कर रही है और करेगी।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसने भी पंजाब को ड्रग्स के जाल में फंसाया है उसे बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे हर एक लोगों को सख्त सजा दी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।