Move to Jagran APP

Punjab News: धान और DAP की समस्या को लेकर 5 को राज्यभर में प्रदर्शन करेगा अकाली दल, बलविंदर सिंह भूंदड़ ने किया एलान

शिरोमणि अकाली दल ने धान और डीएपी की समस्याओं के विरोध में 5 नवंबर को राज्यभर में प्रदर्शन करने का फैसला किया है। किसानों को हो रही परेशानियों को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होकर हलका वाइज शांतिपूर्ण ढ़ंग से विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सरकार से डीएपी समस्या का जल्द समाधान करने और धान की खरीद और लिफ्टिंग की मांग की जाएगी।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 02 Nov 2024 07:52 PM (IST)
Hero Image
धान और DAP की समस्या को लेकर 5 को राज्यभर में प्रदर्शन करेगा अकाली दल।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने धान और डीएपी की समस्या का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरने का फैसला किया है। शिअद आगामी पांच नवंबर को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करेगा। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

भूंदड़ ने कहा कि राज्य में धान की खरीद न होने के कारण किसानों के लिए बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है। किसान कई दिन से लगातार मंडियों में अपनी उपज बेचने के लिए बैठे हैं, लेकिन न तो खरीद और न ही लिफ्टिंग सही तरीके से की जा रही है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। दूसरी ओर डीएपी खाद की बड़े पैमाने पर कमी के कारण डीएपी खाद को ब्लैक में बेचना शुरू कर दिया गया है।

शांतिपूर्ण होगा विरोध प्रदर्शन

लेकिन सरकार हर स्तर पर बुरी तरह से नाकाम हो चुकी है। पार्टी की कोर कमेटी के सदस्य डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि पांच नवंबर को सुबह 11 बजे हर हलके के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होकर हलका वाइज शांतिपूर्ण ढ़ंग से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इस दौरान सरकार से डीएपी समस्या का जल्द समाधान करने और धान की खरीद और लिफ्टिंग की मांग की जाएगी। अगर किसानों की इन समस्याओं का हल जल्द न किया गया तो संघर्ष और तेज करेंगे।

महाराजा रणजीत सिंह बाग में दिया जाएगा धरना

शिरोमणि अकाली दल के जिलाध्यक्ष जत्थेदार गुरिंदर सिंह गोगी और शहरी प्रधान परमजीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल रूपनगर द्वारा पांच नवंबर को सुबह ग्यारह बजे महाराजा रणजीत सिंह बाग में धरना दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पंजाब में किसानों की हो रही लूट और किसानी को दरपेश बाकी मसलों को लेकर पांच नवंबर को सुबह ग्यारह बजे पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा की अगुआई में यह धरना दिया जाएगा। उपरांत रोष प्रदर्शन करते हुए डिप्टी कमिश्नर रूपनगर को इस संबंधी मांग पत्र दिया जाएगा।

उन्होंने रूपनगर हलके के शिरोमणि अकाली दल के समूह नेताओं और वर्करों को इस रोष धरने में शामिल होने की अपील की।

प्रकाश सिंह बादल की याद में कालेज में लेक्चर

तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व.प्रकाश सिंह बादल की याद में गुरु गोबिंद सिंह ला कालेज गिद्दड़बाहा में कानूनी शिक्षा के संदर्भ में एक विशेष लेक्चरार आयोजित किया गया। इस लेक्चरार में मुख्य प्रवक्ता एवं मुख्य मेहमान डा. अदीश चंद्र अग्रवाल थे। डा. अदीश चंद्र अग्रवाल बार काउंसिल आफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में इंटरनेशनल काउंसिल आफ ज्यूरिस्ट्स के अध्यक्ष हैं।

यह भी पढ़ें- पूर्व सेना प्रमुख ने नायब सरकार की नीति को दे दी चुनौती, हाईकोर्ट पहुंचा स्टिल्ट प्लस चार मंजिला इमारत से जुड़ा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।