Punjab News: पंजाब में मतदान से पहले EC का बड़ा कदम, जालंधर व लुधियाना के पुलिस कमिश्नर का किया तबादला; जानें वजह
पंजाब में एक जून को मतदान होना है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने वोटिंग से पहले लुधियाना और जालंधर के कमिश्नरों को हटा दिया है। निर्वाचन आयोग ने दोनों अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटा कर गैर-चुनाव ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार की ओर से जल्द ही नए अधिकारियों की तैनाती के लिए पैनल भेज दिया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab News: निर्वाचन आयोग ने लुधियाना और जांलधर जिलों के पुलिस कमिश्नरों को चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है। जालंधर के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा और लुधियाना के पुलिस कमिश्नर का तबादला कर दिया गया है। दोनों ही 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी है।
राज्य के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में निर्वाचन आयोग ने दोनों अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से हटा कर गैर-चुनाव ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आयोग ने मुख्य सचिव को जालंधर और लुधियाना में तैनाती के लिए तीन योग्य अधिकारियों का पैनल मुहैया करवाने के लिए भी कहा है।
राज्य सरकार की ओर से जल्द ही नए अधिकारियों की तैनाती के लिए पैनल भेज दिया जाएगा। आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह चाहल विवादों में है।
यह भी पढ़ें- Amritsar Crime: अमृतसर में पुरानी सब्जी मंडी में दो गुटों के बीच खूनी झड़प, 10 लोग घायल
चहल के खिलाफ चल रही CBI जांच
उन्हें चंडीगढ़ में एसएसपी होते हुए कार्यकाल पूरा होने से पहले राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से विवाद के चलते हटाया गया था। इस के बाद चहल को जांलधर में कमिश्नर लगाया था तो इस पर भी राज्यपाल की ओर से सवाल उठाए गए थे। चहल के खिलाफ सीबीआई जांच भी चल रही है।ध्यान रहे कि चुनाव की घोषणा होने के बाद राज्य के पांच जिलों पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण, मलेरकोटला और बठिंडा जिलों के एसएसपी को हटाया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।