Punjab News: गैंगस्टर भूप्पी राणा पर फायरिंग करने चंडीगढ़ पहुंची युवती गिरफ्तार, गैंगस्टर बनने की थी चाहत
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गोल्डी बराड़ व रोहित गोदारा के इशारों पर वकील की ड्रेस में कोर्ट के अंदर घुसकर गैगस्टर भूप्पी राणा पर फायरिंग करने की फिराक में घूम रही युवती को क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। युवती की पहचान राजस्थान के जिला झुंझुनूं के गांव नरहार निवासी माया उर्फ कशिश उर्फ पूजा शर्मा के रूप में हुई। युवती ने हाथ पर एके-47 का टैटू बना है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ व रोहित गोदारा के इशारों पर वकील की ड्रेस में कोर्ट के अंदर घुसकर गैगस्टर भूप्पी राणा पर फायरिंग करने की फिराक में घूम रही युवती को क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
युवती की पहचान राजस्थान के जिला झुंझुनूं के गांव नरहार निवासी माया उर्फ कशिश उर्फ पूजा शर्मा के रूप में हुई है। युवती ने हाथ पर एके-47 का टैटू भी बनवाया हुआ है। पूछताछ में सामने आया कि वह भी गैंगस्टर बनना चाहती थी।
हीस्ट्रीशीटर के जरिए गैंगस्टर गोदारा के संपर्क में आई
एसपी केतन बंसल व डीएसपी क्राइम उदयपाल सिंह ने बताया कि पूजा शादीशुदा है। विवाद होने के कारण उसने घर छोड़ दिया है। इंटरनेट मीडिया पर वह हीस्ट्रीशीटर राकेश उर्फ हनी के जरिए गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में आई।गोदारा ने 25 हजार रुपये व एक मोबाइल दिया
गोदारा ने उसे 25 हजार रुपये व एक मोबाइल देकर चंडीगढ़ जाने को कहा। चंडीगढ़ में गोल्डी बराड़ के कहने पर रोहतक के सचिन, उमंग व फरीदाबाद के टाइगर इससे मिले। ये लोग 11 दिन से चंडीगढ़ में घूम रहे थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि कोर्ट के अंदर वकीलों की ड्रेस में गैंगस्टर भूप्पी राणा की हत्या करने वाले थे।भूप्पी राणा का कत्ल पूजा शर्मा को करना था
अहम बात सामने आई है कि भूप्पी राणा का कत्ल पूजा शर्मा को करना था। पूछताछ में सामने आया है कि पूजा शर्मा गैंगस्टर रोहित गोदारा के लगातार संपर्क में थी। राजन की हत्या होने पर रची थी साजिशकुछ दिन पहले यमुनानगर में राजन नाम के हिस्ट्रीशीटर की हत्या की गई थी। उसका शव नहर में पड़ा मिला था। बताया जा रहा है कि वह गोल्डी बराड़ का मुख्य शूटर था। गोल्डी को शक था कि राजन की हत्या भूप्पी राणा ने करवाई है।
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन पर लगा ब्रेक, अब तीन मार्च के बाद होगी दिल्ली कूच की घोषणा; SKM बनाएगी अगली रणनीति
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।