Punjab News: उपचुनाव से पहले अकाली दल को झटका, सुखबीर बादल के करीबी डिंपी ढिल्लों नेछोड़ी पार्टी, वजह भी बताई
Punjab News गिद्दड़बाहा उपचुनाव से पहले हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सुखबीर बादल पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन मेरा इस्तेमाल किया। गिदड़बाहा सीट पर उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर वह नाराज चल रहे थे।
संवाद सूत्र, गिद्दड़बाहा (श्री मुक्तसर साहिब)। विधानसभा हलका गिद्दड़बाहा से शिरोमणि अकाली दल को उपचुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। पार्टी प्रधान सुखबीर बादल के बेहद करीबियों में जाने जाते सीनियर नेता व गिद्दड़बाहा से हलका इंचार्ज हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने शिअद को अलविदा कह दिया है।
उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार के रूप में अभी तक उनके नाम की घोषणा नहीं किए जाने के चलते ढिल्लों नाराज चल रहे थे। पार्टी छोड़ने की घोषणा डिंपी ढिल्लों ने रविवार को अपने निवास स्थान पर समर्थकों के एक भारी इकट्ठ को संबोधित करते हुए की। उधर, सुत्रों से सूचना मिल रही है कि डिंपी ढिल्लों आम आदमी पार्टी में जा सकते हैं।
शिअद में शामिल हो सकते हैं मनप्रीत बादल
इस दौरान डिंपी ढिल्लों ने एक ऐसी बात कही जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया। डिंपी ने कहा कि बादल परिवार इकट्ठा हो गया है, जिसके चलते उसको साइड कर दिया गया है।क्षेत्र में चर्चा चल रही है कि आने वाले दिनों में पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल शिअद ज्वाइन कर सकते हैं और गिद्दड़बाहा से शिअद की तरफ से चुनाव मैदान में उतारे जा सकते हैं।
इकट्ठा हो गया बादल परिवार, मुबारकबाद
एक वीडियो के माध्यम से ने इस्तीफा देने का कारण स्पष्ट किया। इस दौरान ढिल्लों भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी तरफ से तो कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन बादल परिवार इकट्ठा हो गया है। मुझे इस्तेमाल करना था वो कर लिया।उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से मनप्रीत बादल हलके में लोगों से संपर्क साध रहे थे। वह भाजपा के नेता होने के बावजूद लोगों में कह रहे हैं कि सुखबीर बादल और उनका रिश्ता बहुत बढ़िया है। उनमें किसी तरह की खटास नहीं है। मैंने यह बात सुखबीर बादल को बताई कि मनप्रीत भाजपा का प्रचार नहीं कर रहे हैं।
आपके और अपने रिश्ते की दोहाई देते फिर रहे हैं। आप इस पर कोई कटाक्ष करें नहीं तो हलके के लोग भ्रमित होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।