Move to Jagran APP

Punjab News: सुप्रीम कोर्ट से खैहरा को मिली राहत, जमानत को रखा बरकरार; रद कराने SC गई थी पंजाब सरकार

कांग्रेस के विधायक सुखपाल खैहरा (Sukhpal Khaira) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत को बरकरार रखा है। खैहरा की जमानत को रद्द करवाने के लिए पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी। वहीं खैहरा ने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने उनके खिलाफ 5 झूठे मुकदमे दर्ज किए।

By Kailash Nath Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Thu, 18 Jan 2024 11:18 PM (IST)
Hero Image
सुप्रीम कोर्ट से खैहरा को मिली राहत, जमानत को रखा बरकरार
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। भुलत्थ से कांग्रेस के विधायक सुखपाल खैहरा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत को बरकरार रखा है। खैहरा की जमानत को रद्द करवाने के लिए पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी। वहीं, खैहरा ने सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने उनके खिलाफ 5 झूठे मुकदमे दर्ज किए। पहले तीन मामलों में जब सरकार मुझे जेल भेजने में नाकामयाब रही तो 8 पुराने झूठे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। हाईकोर्ट ने जब मुझे जमानत दी तो 4 जनवरी को ही एक और झूठा मुकदमा मेरे खिलाफ दर्ज कर लिया।

जिन्होंने मेरे साथ गलत किया, भुगतेगा

खैहरा ने एक संदेश जारी कर कहा, जिन्होंने मेरे साथ गलत किया है, उन्हें इसका भुगतान करना होगा। वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और दोषियों को कटघरे में खड़ा करेंगे। वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा खैहरा की जमानत को बरकरार रखना पंजाब सरकार के लिए झटका भी है। क्योंकि पंजाब सरकार ही खैहरा की जमानत को खारिज करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट गई थी।

बता दें की बीते कल खैहरा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा था कि वह इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करेंगे। वहीं, विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला पंजाब सरकार के लिए करारी चोट है। क्योंकि सरकार का सच भी सामने आ गया है कि सरकार बदला खोरी की राजनीति कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।