Punjab News: मोहाली RPG हमले के आरोपी लखबीर सिंह की संपत्ति जब्त, NIA ने घोषित किया था आतंकी
पिछले साल मोहाली में इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुए आरपीजी हमले के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड आतंकी लखबीर सिंह की संपत्ति को अटैच किया है। उसे पहले ही फरार घोषित किया जा चुका है। जांच अधिकारी और मोहाली के डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने कहा कि पुलिस ने लखबीर सिंह के नाम पर तरनतारन जमीन अटैच करने के लिए अदालत में अर्जी दायर की थी।
By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Sat, 07 Oct 2023 04:30 AM (IST)
जागरण संवाददाता, मोहाली। पिछले साल मोहाली में इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुए आरपीजी हमले के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड आतंकी लखबीर सिंह की संपत्ति को अटैच किया है। उसे पहले ही फरार घोषित किया जा चुका है। जांच अधिकारी और मोहाली के डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने कहा कि पुलिस ने लखबीर सिंह के नाम पर तरनतारन जिले के गांव कीरिया में स्थित चार कनाल जमीन अटैच करने के लिए अदालत में अर्जी दायर की थी। हरसिमरन ने कहा कि पुलिस ने हमला करने वाले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
एनआईए ने लखबीर सिंह को घोषित किया आतंकी
लखबीर सिंह विदेश में होने के कारण पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी संपत्ति अटैच कर ली गई है। आरपीजी अटैक मामले में 13 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया जा चुका है। बता दें कि एनआईए की ओर से पहले ही लखबीर सिंह को आतंकी घोषित किया जा चुका है।
रॉकेट लॉन्चर से हुआ था हमला
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बता दें कि इस हमले में 70 मिमी कैलिबर आरपीजी 26 का इस्तेमाल किया गया था, जो आमतौर पर मुजाहिदीन द्वारा इस्तेमाल किया जाता है और इसे सीमा पार से मंगाया जाता है।यह भी पढ़ेंः Mansa News: सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में लॉरेंस के करीबी सचिन थापन की रिमांड खत्म, आज अदालत में हुआ पेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।