Move to Jagran APP

Punjab News: दसवीं के छात्र शूटर विजयवीर सिद्धू का पेरिस ओलिंपिक टिकट कंफर्म, इन तीन निशांचियों के ट्रायल बाकी

Punjab Latest News डीएवी कॉलेज-10 के मनु भाकर और विजयवीर सिद्धू ने अपना पेरिस टिकट कंफर्म करवा लिया है जबकि कॉलेज के तीन शूटर के ट्रायल अभी बाकी हैं। शूटर विजयवीर सिद्धू ने भोपाल में आयोजित ओलिंपिक चयन ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजयवीर ने पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले शूटिंग दल में अपनी जगह कंफर्म की है।

By Vikas Verma Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 14 May 2024 08:06 PM (IST)
Hero Image
Punjab News: दसवीं के छात्र शूटर विजयवीर सिद्धू का पेरिस ओलिंपिक टिकट कंफर्म
विकास शर्मा, चंडीगढ़। Punjab News: डीएवी कॉलेज दसवीं में पढ़ने वाले विजयवीर सिद्धू ने पेरिस ओलिंपिक के लिए अपना टिकट कंफर्म कर लिया है। भोपाल में आयोजित ओलिंपिक चयन ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजयवीर ने पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले शूटिंग दल में अपनी जगह सुनिश्चित की।

विजयवीर 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल में हिस्सा लेते हैं। वह इससे पहले कई बड़े शूटिंग टूर्नामेंट्स में देश के लिए मेडल जीत चुके हैं।

डीएवी कॉलेज-10 के प्रो अमनिंदर मान ने बताया कि मनु भाकर और विजयवीर सिद्धू ने अपना पेरिस टिकट कंफर्म करवा लिया है, जबकि कॉलेज के तीन शूटर के ट्रायल अभी बाकी हैं।

इनमें सरबजोत सिंह, पलक और सुरभि राव 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में ट्रायल देंगे। यह सब बेहतरीन निशानेबाज हैं और उम्मीद है कि यह भी अपना पेरिस ओलिंपिक का टिकट कंफर्म करेंगे।

24 मीटर पिस्टल स्पर्धा में हासिल की जीत

इससे पहले मंगलवार को टोक्यो ओलंपियन मनु भाकर और पेरिस कोटा धारक विजयवीर सिद्धू ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे और अंतिम ओलिंपिक चयन ट्रायल (ओएसटी) को जीता।

मनु ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल ओएसटी टी4 फाइनल में 42 के स्कोर के साथ विश्व-रिकॉर्ड की बराबरी की, जबकि विजयवीर ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल (आरएफपी) ओएसटी टी4 के निर्णायक में 34 का स्कोर बनाया और विजयी हुए।

मनु ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल ट्रायल में अपना दबदबा कायम किया। उन्होंने दो ओलिंपिक चयन ट्रायल में जीत हासिल की और अन्य दो में दूसरे स्थान पर रहीं। चयनित पांच में से वह एकमात्र निशानेबाज थीं, जो क्वालिफिकेशन राउंड में एक बार भी 580 से नीचे नहीं गईं।

अभिदन्या पाटिल (35) दूसरे स्थान पर रहीं जबकि सिमरनप्रीत कौर बराड़ (30) ने अंतिम उपलब्ध पोडियम प्वाइंट हासिल किया। ईशा सिंह और रिदम सांगवान क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं।

पुरुषों के आरएफपी फाइनल में, विजयवीर ने दूसरी पांच-शाट श्रृंखला के बाद बढ़त ली और आठवीं और अंतिम श्रृंखला तक कायम रहकर ट्रायल में अपनी पहली स्पष्ट जीत दर्ज की। अनीश 30 के साथ दूसरे जबकि आदर्श सिंह 25 के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

अंकुर गोयल और भावेश शेखावत ने मामूली स्थान किया हासिल

अंकुर गोयल (20) और भावेश शेखावत (18) ने मामूली स्थान हासिल किया। अनीश इस स्पर्धा में पांचों में से सबसे सफल रहे, उन्होंने दो ट्रायल जीते और अन्य दो में दूसरे स्थान पर रहे। भावेश शेखावत ने दूसरा ट्रायल जीता था।

दूसरी ओर विजयवीर इससे पहले के तीन ट्रायल में दो बार दूसरे स्थान पर आए थे। बुधवार को अत्यधिक प्रतिस्पर्धी पुरुषों और महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा के क्वालीफिकेशन राउंड खेले जाएंगे, जिसमें स्थानीय उम्मीद शहर से जुड़ी निशानेबाज सिफर कौर समरा हिस्सा लेंगी।

यह भी पढ़ें- Bathinda Crime: बठिंडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संगत मंडी में गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।