Move to Jagran APP

Punjab Police के दावों पर उठे सवाल, जेल से लारेंस ने फिर दिया साक्षात्कार, कहा -अगला निशाना सलमान

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद आरोपित लारेंस बिश्नोई का एक बार फिर एक निजी चैनल पर साक्षात्कार सामने आया है। जिसके बाद पंजाब पुलिस द्वारा किए गए दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। (फाइल फोटो)

By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 18 Mar 2023 10:34 AM (IST)
Hero Image
जेल से लारेंस ने फिर दिया साक्षात्कार
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ः बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपित लारेंस बिश्नोई का एक निजी चैनल पर दूसरा साक्षात्कार आने के बाद पंजाब पुलिस द्वारा वीरवार को किए गए दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं। लारेंस ने वही संतरी रंग की टीशर्ट पहनकर दूसरा साक्षात्कार दिया, जिसका फोटो डीजीपी गौरव यादव ने वीरवार को दिखाया था।

डीजीपी ने कहा था कि बिश्नोई का यह साक्षात्कार बठिंडा जेल का नहीं है, क्योंकि जब वह बठिंडा जेल आया था तो उसने संतरी रंग की टी शर्ट पहनी थी। अब नया साक्षात्कार संतरी रंग की टीशर्ट में ही है। इतना ही नहीं बिश्नोई के बाल और मूंछ भी छोटी है।

साक्षात्कार ने खड़े किए सवाल 

लारेंस के पहले साक्षात्कार के बाद डीजीपी गौरव यादव ने दावा किया था कि यह पुराना है। यादव ने बिश्नोई के पहले साक्षात्कार के बाद 16 मार्च को कहा था कि जब लारेंस उनके पास आया तो उसकी मूंछ छोटी थी। अब नए साक्षात्कार में उसकी उसकी मूंछ छोटी दिख रही है।

डीजीपी ने दावा किया था कि बठिंडा जेल हाईटेक जेल है उसमें मोबाइल का इस्तेमाल नहीं हो सकता। डीजीपी ने मीडियाकर्मियों के सामने उसकी संतरी टी शर्ट का फोटो दिखाते हुए दावा किया था कि साक्षात्कार पुराना है कहीं और किया गया है, लेकिन अब एक और साक्षात्कार ने डीजीपी के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

सलमान अगला निशाना

इंटरव्यू में बिश्नोई ने जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बराड़ से खटास की बात कही। बता दें, बराड़ ने ही सिद्धू मूसेवाला को मारने में अहम भूमिका निभाई थी। बिश्नोई ने फिर कहा कि उसका अगला निशाना सलमान खान है। इस बार गोइंदवाल जेल में हुई घटना का जिक्र भी बिश्नोई ने किया। कहा कि उसकी सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से कोई दुश्मनी नहीं है। बिश्नोई ने कहा कि उसका भांजा सचिन बिश्नोई अजरबेजान की जेल में ही बंद है।

बिश्नोई ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह जेल की बैरक में है और वहीं से बात कर रहा है। उसने कहा कि मोबाइल आसानी से मिल जाता है। वह पिछले 10 साल से जेल में बंद है। इस दौरान उसे तीन पुलिस अधिकारी मिले जो उसकी बात को समझते थे, लेकिन वह उनका नाम नहीं ले सकता, क्योंकि उनकी इमेज खराब होगी। डीजीपी गौरव यादव की तरफ से वीरवार को जारी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की इस तस्वीर को बठिंडा जेल में 16 मार्च को लिया गया बताया था। दूसरे साक्षात्कार में लारेंस इसी लुक में दिखाई दे रहा हैl 

जेल से मिले थे चार मोबाइल

जिस जेल में लारेंस बिश्नोई कैद है वहां 12 मार्च को चार मोबाइल बरामद किए गए थे। इस संबंध में आज जेल प्रशासन ने थाना कैंट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जेल प्रशासन को सर्च के दौरान यह मोबाइल लावारिस हालत में मिले थे। केंद्रीय एजेंसी से जांच के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर लारेंस बिश्नोई के जेल से साक्षात्कार को देश का पहला ऐसा मामला बताते हुए इसकी केंद्रीय जांच एजेंसियों से जांच की मांग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। रजिस्ट्री में दाखिल इस याचिका पर हाई कोर्ट में जल्द सुनवाई होगी।

गैंगस्टर जेल से कर रहे अपनी मार्केटिंग

याचिका दायर करते हुए एडवोकेट गौरव भइय्या ने कहा कि बिश्नोई के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका साक्षात्कार जिस प्रकार से प्रसारित किया गया था वह दर्शाता है कि इसके लिए पूरे स्टूडियो की व्यवस्था की गई थी। यह गंभीर मामला है। इस मामले में अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टालने में जुटे हुए हैं।

साक्षात्कार साफ दर्शाता है कि जेल इस प्रकार के अपराधिकयों के लिए सेफ होम बने हुए हैं, जहां उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। यह दर्शाता है कि कैसे गैंगस्टर जेल से अपनी मार्केटिंग कर रहे हैं और न्यायिक संस्थानों का मजाक बना रहे हैं। याची ने अपील की कि इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी को उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया जाए और इस नाकामी के लिए दोषी लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।