Punjab Police के दावों पर उठे सवाल, जेल से लारेंस ने फिर दिया साक्षात्कार, कहा -अगला निशाना सलमान
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद आरोपित लारेंस बिश्नोई का एक बार फिर एक निजी चैनल पर साक्षात्कार सामने आया है। जिसके बाद पंजाब पुलिस द्वारा किए गए दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। (फाइल फोटो)
By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sat, 18 Mar 2023 10:34 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ः बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपित लारेंस बिश्नोई का एक निजी चैनल पर दूसरा साक्षात्कार आने के बाद पंजाब पुलिस द्वारा वीरवार को किए गए दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं। लारेंस ने वही संतरी रंग की टीशर्ट पहनकर दूसरा साक्षात्कार दिया, जिसका फोटो डीजीपी गौरव यादव ने वीरवार को दिखाया था।
डीजीपी ने कहा था कि बिश्नोई का यह साक्षात्कार बठिंडा जेल का नहीं है, क्योंकि जब वह बठिंडा जेल आया था तो उसने संतरी रंग की टी शर्ट पहनी थी। अब नया साक्षात्कार संतरी रंग की टीशर्ट में ही है। इतना ही नहीं बिश्नोई के बाल और मूंछ भी छोटी है।
साक्षात्कार ने खड़े किए सवाल
लारेंस के पहले साक्षात्कार के बाद डीजीपी गौरव यादव ने दावा किया था कि यह पुराना है। यादव ने बिश्नोई के पहले साक्षात्कार के बाद 16 मार्च को कहा था कि जब लारेंस उनके पास आया तो उसकी मूंछ छोटी थी। अब नए साक्षात्कार में उसकी उसकी मूंछ छोटी दिख रही है।डीजीपी ने दावा किया था कि बठिंडा जेल हाईटेक जेल है उसमें मोबाइल का इस्तेमाल नहीं हो सकता। डीजीपी ने मीडियाकर्मियों के सामने उसकी संतरी टी शर्ट का फोटो दिखाते हुए दावा किया था कि साक्षात्कार पुराना है कहीं और किया गया है, लेकिन अब एक और साक्षात्कार ने डीजीपी के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सलमान अगला निशाना
इंटरव्यू में बिश्नोई ने जग्गू भगवानपुरिया और गोल्डी बराड़ से खटास की बात कही। बता दें, बराड़ ने ही सिद्धू मूसेवाला को मारने में अहम भूमिका निभाई थी। बिश्नोई ने फिर कहा कि उसका अगला निशाना सलमान खान है। इस बार गोइंदवाल जेल में हुई घटना का जिक्र भी बिश्नोई ने किया। कहा कि उसकी सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से कोई दुश्मनी नहीं है। बिश्नोई ने कहा कि उसका भांजा सचिन बिश्नोई अजरबेजान की जेल में ही बंद है।बिश्नोई ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह जेल की बैरक में है और वहीं से बात कर रहा है। उसने कहा कि मोबाइल आसानी से मिल जाता है। वह पिछले 10 साल से जेल में बंद है। इस दौरान उसे तीन पुलिस अधिकारी मिले जो उसकी बात को समझते थे, लेकिन वह उनका नाम नहीं ले सकता, क्योंकि उनकी इमेज खराब होगी। डीजीपी गौरव यादव की तरफ से वीरवार को जारी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की इस तस्वीर को बठिंडा जेल में 16 मार्च को लिया गया बताया था। दूसरे साक्षात्कार में लारेंस इसी लुक में दिखाई दे रहा हैl
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।