राहत की खबर, ट्रक यूनियन पंजाब की तरफ से लगाया गया धरना एक तरफ से खोला गया
Truck Union Punjab Strike ट्रक यूनियन पंजाब की तरफ से लगाया गया धरना एक तरफ से खोल दिया गया है। ट्रक यूनियन के ऑपरेटरों व प्रशासन के अधिकारियों के बीच सहमती बनने के बाद ये फैसला लिया गया।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Tue, 03 Jan 2023 04:05 PM (IST)
अंबाला शहर, जागरण डेस्क। दिल्ली से पंजाब आने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। बता दें कि ट्रक यूनियन पंजाब की तरफ से लगाया गया धरना एक तरफ से खोल दिया गया है। ट्रक यूनियन के ऑपरेटरों व प्रशासन के अधिकारियों के बीच सहमती बनने के बाद ये फैसला लिया गया। इस बीच आईजी पटियाला व एसएसपी पटियाला शंभू बोर्डर पर अपनी टीम के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने ट्रक यूनियन के 11 सदस्यों से मीटिंग कर एक तरफ का रास्ता खुलवाया।
राजपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते को खोला गया
दिल्ली से अमृतसर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित शंभू बैरियर पर ट्रक आपरेटर पांचवें दिन भी धरने पर बैठे हुए है। हालांकि, उन्होंने दोपहर में राजपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते को खोल दिया है। अब पुलिस इसी रास्ते से दिल्ली से आने वाले और दिल्ली को जाने वाले यातायात को गुजारने की योजना बना रही है। अभी तक दिल्ली से आने वाले वाहन चालकों को अंबाला से मोड़ दिया जा रहा था। वे अंबाला से गांवों के रास्ते से पटियाला पहुंच रहे थे।
बता दें कि अमृतसर की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को राजपुरा से जीरकपुर की तरफ मोड़ दिया जा रहा है। इस रास्ते से जाने पर उन्हें करीब 30 किलोमीटर अधिक सफर करना पड़ रहा था। शंभू बैरियर पर पांच किमी तक वाहनों की कतारें लग गई थी, जिसे अब पुलिस धीरे-धीरे निकालेगी।
4 जनवरी को होगी मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग
सोमवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ ट्रक आपरेटरों की चार जनवरी को मीटिंग के संबंध में एक पत्र आया था, जिसके लिए वह रजामंद हुए हैं। बता दें कि ट्रक आपरेटरों से अपील की गई थी कि चार जनवरी को आपकी मीटिंग मुख्यमंत्री भगवंत मान से हो जाएगी तब तक आप लोग केवल एक लाइन का रास्ता खोल दे, ताकि जनता परेशानी से बच सके। कल उनकी सहमति नहीं हुई थी, लेकिन आज आईजी पटियाला और एसएसपी पटियाला सहित विधायक घनौर के दोबारा आग्रह करने पर ट्रक ऑपरेटर आज यानी मंगलवार को एक तरफ का रास्ता खोलने के लिए रजामंद हुए हैंकाफी दिनों से चल रही थी हड़ताल
पंजाब में बहाली की मांग को लेकर ट्रक यूनियन ने हड़ताल निकाली थी। इसके कारण हरियाणा पंजाब सीमा शंभू बार्डर पर ट्रक यूनियन का भारी जाम लगा हुआ था। 1 जनवरी को भी नेशनल हाइवे पर हरियाणा से पंजाब में वाहनों की एंट्री पर रोक लगी हुई थी। ऐसे में पंजाब आने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। वाहन चालकों को चंडीगढ़ वाया पंजाब या फिर अन्य लिंक रोड से निकलना पड़ा। लोगों को पैदल सफर भी तय करना पड़ा।
Delhi-Amritsar National Highway पर लगा पांच किलोमीटर लंबा जाम, 20 से 30 किमी घूमकर जा रहे वाहन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।