Punjab News: पत्नी गुरप्रीत कौर के उपचुनाव लड़ने पर क्या बोले CM भगवंत मान? कहा- भारत रत्न की तर्ज पर शुरू करेंगे 'पंजाब रत्न'
Punjab News पंजाब में राज्यपाल बदल दिए गए हैं। बनवारी लाल पुरोहित की जगह गुलाब चंद कटारिया को पंजाब का राज्यपाल बनाया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि वे नवनियुक्त राज्यपाल का स्वागत करेंगे और पंजाब के लिए उनके साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं। पत्नी गुरप्रीत कौर के उपचुनाव लड़ने पर सीएम मान ने कहा कि हमारा परिवार हमेशा जनता की सेवा के लिए मौजूद हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। चुनाव प्रचार का मतलब यह नहीं कि आप चुनाव लड़ रहे हो। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर के उपचुनाव लड़ने को लेकर पत्रकारवार्ता में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि गुरप्रीत कौर का अभी राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं और मेरा परिवार सदा जनता की सेवा के लिए मौजूद हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी भी हरियाणा में चुनाव प्रचार कर रही हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सेहत विभाग में 58 नई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को हरी झंडी दी। इस दौरान सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह भी मौजूद रहे।
'हरियाणा में बनेगी आप की सरकार'
सीएम मान ने हरियाणा चुनाव को लेकर कहा कि सर्वे से सरकार नहीं बनती। हरियाणा में हम मेहनत करेंगे। पंजाब में 92 तो दिल्ली में 65 सीटें जीतीं। मुख्यमंत्री ने हरियाणा के कई नाम बताए जोकि पंजाब के साथ लगते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की हरियाणा में रिश्तेदारियां है। वहां पर चुनाव में बड़े मार्जन से जीत हासिल करेंगे।जंतर-मंतर पर प्रदर्शन
मान ने कहा कि आगामी 30 जुलाई को मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में इंडी गठबंधन के कई बडे़ नेता शामिल होंगे। सीएम मान ने कहा कि तिहाड़ जेल में 20 हजार कैदी है, लेकिन वहां शूगर चेक करने की व्यवस्था नहीं है।
दूसरे राज्यों के लोग आ रहे दिल्ली मॉडल देखने
सीएम मान ने बिट्टू को राज्यसभा सदस्य बनने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जब वह सदस्य बन जाएंगे तब वह बिट्टू से बात करेंगे। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सरकार सेहत व शिक्षा को प्राथमिकता देती है। दिल्ली के सेहत व स्कूलों के माडल को देखने के लिए दूसरे राज्यों के लोग आ रहे हैं।सीएम मान ने कहा कि एंबुलेंस में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है। एंबुलेंस की मानीटरिंग होगी। मान ने कहा कि सड़क सुरक्षा फोर्स के भी बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। फोर्स का एवरेज टाइम छह मिनट का है जो कि अमेरिका और कनाडा का भी नहीं है।
यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में सेहत विभाग के बेड़े में शामिल हुईं 58 नई एंबुलेंस, CM मान ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।