Punjab News: तरक्की की राह पर पंजाब, सरकारी नौकरी के जरिए सुनहरे भविष्य के सपने को साकार कर रही मान सरकार
सुनहरे भविष्य की तलाश में हरेक साल तीन लाख के करीब युवा विदेशों का रुख कर रहे है। कोई शिक्षा के लिए विदेश जा रहा है तो कोई रोजगार की तलाश में। भगवंत सिंह मान ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही राज्य को रंगला पंजाब बनाने का सपना देखा। अब तक 36000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।
By Jagran NewsEdited By: Gaurav TiwariUpdated: Fri, 29 Sep 2023 05:24 PM (IST)
चंडीगढ़। सुनहरे भविष्य की तलाश में हरेक साल तीन लाख के करीब युवा विदेशों का रुख कर रहे है। कोई शिक्षा के लिए विदेश जा रहा है तो कोई रोजगार की तलाश में। भगवंत सिंह मान ने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही राज्य को रंगला पंजाब बनाने का सपना देखा। मुख्यमंत्री पद पर बैठने के साथ ही उन्होंने 25 हजार सरकारी नौकरियां देने का वायदा पंजाब के युवाओं से किया। तब से लेकर आज तक न सिर्फ 36,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।
पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार बनने के साथ ही न सिर्फ सरकारी स्तर पर बल्कि प्राइवेट स्तर पर भी बड़ी संख्या में रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। किसी भी सरकार के पहले डेढ़ साल में 36,000 से अधिक रोजगार देना अभी तक का पंजाब में रिकार्ड माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान कहते हैं, आंकड़े भले ही गर्व पैदा करते हो लेकिन सरकार का लक्ष्य बड़ा है। पंजाब सरकार नई नौकरियां सृजित करने के भरसक प्रयास कर रही है। यह नौकरियां पंजाब में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के अलावा युवाओं को सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बनाएंगी।
रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग कर रहा है मार्गदर्शन
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब का रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए जुटा हुआ है। विभाग के प्रयासों और नई योजनाओं से राज्य में युवाओं के लिए सरकारी ही नहीं निजी क्षेत्र में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।राज्य में प्लेसमेंट कैंप, रोजगार मेलों, स्वरोजगार कैंप और करियर मार्गदर्शन के शिविर आयोजित कर युवाओं को नई दिशा दिखाने में अहम भूमिका निभा रहा है। 22 जिलों में रोजगार और उद्यम ब्यूरो कार्यालय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए लगातार कई गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं। अप्रैल 2022 से जून 2023 तक 15 महीने में पंजाब में 2504 रोजगार मेलों व प्लेसमेंट कैंपों का आयोजन किया गया। इनमें 1,58,229 उम्मीदवारों को विभिन्न निजी क्षेत्र के संगठनों में रोजगार की सुविधा प्रदान की गई।
यही नहीं, बेरोजगार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त करने के लिए शिक्षण संस्थानों में 10,896 कैरियर वार्ता और 277 कैरियर सम्मेलन का आयोजन भी करवाया गया। राज्य में स्वरोजगार के लिए 970 शिविर लगाए गए। 1,43,076 युवाओं को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृत करवाने में सुविधा प्रदान की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।