Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पंजाब पंचायत चुनाव: दूल्हा बन बरात लेकर पहुंचा BDPO दफ्तर, शादी से पहले तजिंदर सिंह ने भरा नामांकन पत्र

पंजाब पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन था। इसी दिन लंबी के गांव लालबाई निवासी सरपंच पद के उम्मीदवार तजिंदर सिंह ने अपनी शादी के दिन नामांकन पत्र दाखिल किया। दूल्हा बने तजिंदर बारात के साथ बीडीपीओ दफ्तर पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। इसके बाद हर तरफ तजिंदर सिंह की चर्चा हो रही है। यह अंदाज काफी अनोखा था।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 04 Oct 2024 04:08 PM (IST)
Hero Image
पंजाब पंचायत चुनाव: दूल्हा बन बरात लेकर पहुंचा BDPO दफ्तर, शादी से पहले भरा नामांकन पत्र।

जागरण संवाददाता, श्री मुक्तसर साहिब। पंचायत चुनाव के लिए आज नामांकन पत्र जमा करने का आखिरी दिन है। इस दौरान लंबी के गांव लालबाई निवासी सरपंच पद का दावेदार तजिंदर सिंह अपनी शादी के दिन नामांकन पत्र दाखिल कराया था।

तजिंदर सिंह की आज शादी है, दूल्हा बना बारात के साथ बीडीपीओ दफ्तर में नामांकन दाखिल करने पहुंचा। तजिंदर सिंह ने बताया कि आज उसकी शादी है। गांव के सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख भी आज थी।

जिसके चलते वह बारात लड़की वालों के यहां लेकर जाने से पहले बारात के साथ बीडीपीओ दफ्तर में नामांकन दाखिल करने पहुंचा है।

यह भी पढ़ें- 'नेपाल में ऐसा ही होता है', पति-पत्नी ने नहर में फेंका बच्चे का शव; पकड़े जाने पर बोले- रिवाज है

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें