पंजाब पुलिस ने लहराया साहस और शौर्य का परचम, गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किए जाएगें 25 अधिकारी; 8 को मिलेगा वीरता पुरुस्कार
केंद्र सरकार की ओर से पंजाब पुलिस के 25 अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। 8 पुलिस कर्मचारियों को गैलेंट्री अवॉर्ड दो अधिकारियों को प्रेसिडेंट मेडल और 15 अधिकारियों को मेरिटोरियस सेवाओं के लिए पदक दिए जाएंगे। सम्मानित किए जाने वाले अधिकारियों को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टरों का एनकाउंटर करने वाले पांच अधिकारी भी शामिल है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Punjab News: केंद्र सरकार की ओर से पंजाब पुलिस के 25 अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। 8 पुलिस कर्मचारियों को गैलेंट्री अवॉर्ड, दो अधिकारियों को प्रेसिडेंट मेडल और 15 अधिकारियों को मेरिटोरियस सेवाओं के लिए पदक दिए जाएंगे।
मूसेवाला के गैंगस्टरों का एनकाउंटर करने वाले अधिकारी होंगे सम्मानित
सम्मानित किए जाने वाले अधिकारियों को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टरों का एनकाउंटर करने वाले पांच अधिकारी भी शामिल है। इन में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के प्रमुख एडीजीपी प्रमोद बान, एआइजी स्वर्णदीप सिंह शामिल है। कार्यकारी डीजीपी गौरव यादव ने सभी अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्ररेणादायक है।
इन अधिकारियों को मिलेगा वीरता पदक
वीरता पदक के लिए दलबीर सिंह, मलकीत सिंह, सीनियर कांस्टेबल स्वर्गीय मंदीप सिंह, डीएसपी बिक्रम बराड़, एएसआई जगजीत सिंह, एएसआइ बलजिंदर सिंह, एएसआई एलआर राहुल और हेड कांस्टेबल सुरिंदर पाल सिंह शामिल है।इन पुलिस अधिकारियों को मिलेगा मेरिटोरियस पुरुस्कार
मेरिटोरियस पुरस्कारों के डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क, ज्वाइंट डायरेक्टर शिकायत सेल दिग्विजय कपिल, डीएसपी गुरजीतपाल सिंह, कुलदीप सिंह, इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह, सतनाम सिंह, सब इंस्पेक्टर रमेश चंद, राजकुमार, गुलशन कुमार, एएसआई दीपक कुमार, गुरविंदर सिंह, सब इंस्पेक्टर राजकुमार, संजीव कुमार, इंस्पेक्टर सुच्चा सिंह, एएसआइ बलबीर चंद शामिल है।
यह भी पढ़ें- PRTC-PUNBUS की लिमिटेड सीट वाली स्कीम से बढ़ी परेशानी, दूसरी बस के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार; फैसले से होगा रोडवेज को घाटा?
पंजाब पुलिस के 14 अधिकारियों को मिलेगा सीएम रक्षक अवॉर्ड
पंजाब पुलिस के 14 अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक और मुख्यमंत्री मेडल फॉर आउटस्टैंडिंग डिवोशन फॉर ड्यूटी के लिए सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर राज्य के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित अधिकारियों को सम्मानित करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।