Move to Jagran APP

पंजाब पुलिस का आतंकी Lakhbir Landa के खिलाफ एक्शन, 297 ठिकानों पर छापेमारी; रेड में शामिल रहे 1200 पुलिसकर्मी

Terrorist Lakhbir Landa पंजाब पुलिस लगातार आतंकी लखबीर लंडा के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पंजाब पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द आतंकी के पूरे नेटवर्क का प्रदेश से सफाया कर दिया जाए। इसी कड़ी में रविवार को पंजाब पुलिस के 1200 कर्मचारियों ने लखबीर लंडा के नजदीकियों के ठिकानों पर छापेमारी की। 28 पुलिस जिलों में 297 ठिकानों की बारीकी से तलाशी ली गई।

By Inderpreet Singh Edited By: Rajat MouryaUpdated: Sun, 03 Sep 2023 07:59 PM (IST)
Hero Image
पंजाब पुलिस का आतंकी लखबीर लंडा के खिलाफ एक्शन, 297 ठिकानों पर छापेमारी। (फाइल फोटो)
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Punjab Police Action On Lakhbir Landa पंजाब पुलिस ने रविवार को आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लंडा से जुड़े व्यक्तियों के संदिग्ध ठिकानों पर एक विशेष घेराबंदी और तलाशी मुहिम चलाई। कार्यकारी डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक एक ही समय पर छापेमारी की गई। 28 पुलिस जिलों में 297 ठिकानों की बारीकी से तलाशी ली गई।

स्पेशल डीजीपी ला एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि सभी सीपी, एसएसपी को हिदायत की गई थी कि वह इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए इंस्पेक्टर या सब-इंस्पेक्टर के नेतृत्व में मजबूत पुलिस पार्टिया तैनात करें। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों को कार्रवाई के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को काबू करने के लिए भी कहा गया था।

150 पार्टियों में शामिल रहे 1200 पुलिसकर्मी

पुलिस की 150 पार्टियों ने राज्य भर में इस छापेमारी को अंजाम दिया। 150 पार्टियों में लगभग 1200 पुलिस कर्मचारी शामिल थे। अर्पित शुक्ला ने बताया कि इस विशेष मुहिम (कासो) की योजना, हाल ही में पकड़े गए लखबीर लंडा की हिमायत वाले माड्यूलों से सम्बन्धित कई व्यक्तियों से पूछताछ के बाद बनाई गई थी।

आपराधिक सामग्री की गई जब्त

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि और पड़ताल के लिए कई व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उनके पास से आपराधिक सामग्री भी जब्त की गई है, जिसकी आगे जांच जारी है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीमों ने इन अपराधियों से सम्बन्धित घरों और अन्य स्थानों पर बारीकी से तलाशी ली और इलेक्ट्रानिक डिवाइज़ से डाटा भी इकट्ठा किया, जिसको फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।