पंजाब पुलिस के AIG आशीष कपूर गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का है मामला
पंजाब से बड़ी खबर आ रही है। पंजाब पुलिस ने पंजाब के एआइजी आशीष कपूर को गिरफ्तार किया है। एएसआइ हरजिंदर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। कपूर पर एक करोड़ रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है।
By Jagran NewsEdited By: Ankesh ThakurUpdated: Thu, 06 Oct 2022 01:17 PM (IST)
आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। विजिलेंस ब्यूरो एक करोड़ रुपये रिश्वत के मामले में सहायक इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (एआइजी) आशीष कपूर और एएसआइ हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आशीष कपूर इस समय कमांडेंट, चौथी आइआरबी पठानकोट के पद पर तैनात हैं, जबकि मामले में एक अन्य आरोपित डीएसपी इंटेलिजेंस पवन कुमार फरार हैं।
आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस ब्यूरो ने अशीष कपूर को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान कपूर को बताया गया कि उनके खिलाफ एक करोड़ रुपये रिश्वत लेने का भी मामला है। इस के बाद मौके पर कपूर को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, एएसआइ हरजिंदर सिंह को फिल्लौर से गिरफ्तार किया गया है। हरजिंदर सिंह ने कपूर के लिए रिश्वत का पैसा इकट्ठा किया था और आरोपित डीएसपी ने इस मामले में आरोपितों का साथ दिया। तीनों ही आरोपितों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 7-ए और आइपीसी की धारा 420, 120-बी के अंतर्गत केस दर्ज है।मामले की जांच जारी है।
आरोपितों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। विजिलेंस ब्यूरो की ओर से आरोपित के बैंक खातों की डिटेल खंगाली जा रही है। जमीन संबंधी दस्तावेजों को भी परखा जा रहा है।
यह है मामला
साल 2016 में केंद्रीय जेल, अमृतसर में बतौर सुपरिडेंट जेल तैनाती के दौरान आशीष कपूर की जान-पहचान हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र की सेक्टर 30 की पूनम राजन नामक महिला हुई, जो कि किसी केस में जेल में ज्यूडिशियल रिमांड अधीन थी।जब पूनम राजन अपनी मां प्रेम लता, भाई कुलदीप सिंह और भाभी प्रीति समेत थाना जीरकपुर में आईपीसी की धारा 420, 120-बी के अंतर्गत दर्ज एफआईआर नंबर 151/ 2018 में पुलिस रिमांड पर थी। तब आशीष कपूर थाना जीरकपुर में गया और धोखे से पूनम राजन की मां प्रेम लता को जमानत दिलाने और अदालत से बरी कराने में मदद करने के लिए राजी कर लिया।
आरोपित आशीष कपूर ने थाना जीरकपुर के पूर्व एसएचओ पवन कुमार, और एएसआइ हरजिंदर सिंह ( नंबर 459/ एसजीआर) के साथ मिलकर पूनम राजन की भाभी प्रीति को बेकसूर करार कर दिया। इस मदद के बदले में आशीष कपूर ने प्रेम लता से 1,00,00,000 की रकम के अलग-अलग चैकों पर हस्ताक्षर करवा लिए, जो अपने जानकारों के नाम पर जमा करवा करके एएसआइ हरजिंदर सिंह की ओर से रुपये प्राप्त कर लिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।