Move to Jagran APP

आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़: पंजाब पुलिस ने रिंदा और बराड़ के 5 गुर्गों को पकड़ा, टारगेट किलिंग का था प्लान

पंजाब पुलिस ने एक और आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पाकिस्तान में छिपे आतंकी रिंदा और अमेरिका में छिपे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है। पुलिस ने यह पूरा ऑपरेशन केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर चलाया। आरोपितों से पूछताछ में अहम खुलासे हो सकते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Tue, 15 Aug 2023 05:35 PM (IST)
Hero Image
आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़: पंजाब पुलिस ने रिंदा और बराड़ के 5 गुर्गों को पकड़ा, टारगेट किलिंग का था प्लान
नई दिल्ली/चंडीगढ़, एजेंसी। Terror Module Busted पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान स्थित हरविंदर रिंदा और अमेरिका स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े पांच आतंकी गुर्गों को पकड़कर एक और आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो विदेशी निर्मित 9 मिमी पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान गुरिंदर सिंह, गुरपिंदर सिंह, लवप्रीत सिंह, नरिंदर सिंह और सुखमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है।

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आरोपित पंजाब में टारगेट किलिंग के माध्यम से राज्य में शांति और सद्भाव को बाधित करने की योजना बना रहे थे। यह मॉड्यूल रिंदा और बराड़ की ओर से अमेरिका स्थित गैंगस्टर हरप्रीत हैप्पी द्वारा संचालित किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारियां पंजाब पुलिस द्वारा चेक गणराज्य स्थित गुरदेव सिंह उर्फ ​​जैसल द्वारा संचालित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के एक दिन बाद हुई हैं। पुलिस ने कल तरनतारन से तीन पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद कर इसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था।

क्या थी इनकी प्लानिंग?

डीजीपी यादव के अनुसार, पुलिस ने इनपुट पर कार्रवाई की कि रिंदा और बराड़ के गुर्गे अपने नवगठित गिरोह के माध्यम से राज्य के प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक-धार्मिक नेताओं को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।

पुलिस को मिला अहम इनपुट

एआईजी अमृतसर सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक विशेष ऑपरेशन चलाया। हमें इनपुट मिला कि हथियारबंद गुर्गे अमृतसर में बैठक कर रहे हैं। एसएसओसी अमृतसर की एक विशेष टीम तुरंत इलाके में पहुंची और योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दी। इसके बाद इस मॉड्यूल के पांच गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि हमने यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की है।

गिरफ्तारी से हुए बड़े खुलासे

उन्होंने कहा कि आरोपित व्यक्तियों को विभिन्न चैनलों के माध्यम से हैप्पी द्वारा भेजी गई वित्तीय सहायता भी मिल रही है। इसी के साथ, यह भी पता चला है कि आरोपितों ने हैप्पी द्वारा बताए गए पंजाब के कई अहम लोगों की हत्या के लिए रेकी भी की थी। उन्होंने कहा कि पूरे आतंकी नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।